योगी आदित्यनाथ का अचानक दिल्ली दौरा, जारी कयासों के बीच पीएम मोदी-अमित शाह से करेंगे मुलाकात

By विनीत कुमार | Published: June 10, 2021 02:43 PM2021-06-10T14:43:16+5:302021-06-10T15:02:23+5:30

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट और बीजेपी में कुछ असंतोष की खबरों के बीच योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे दिल्ली में दो दिन रहेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं।

UP CM Yogi Adityanath reaching Delhi to Meet PM Narendra Modi Amit Shah | योगी आदित्यनाथ का अचानक दिल्ली दौरा, जारी कयासों के बीच पीएम मोदी-अमित शाह से करेंगे मुलाकात

योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी समेत अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकातजितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद योगी का दिल्ली दौरा

नई दिल्ली: उत्तर विधानसभा चुनाव की आहट और एक दिन पहले ही कांग्रेस के बड़े नेता रहे जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल किये जाने के बाद आज योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने आ रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ये दौरान अचानक बताया जा रहा है।

दिल्ली में योगी के पीएम मोदी के अलावा बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ दिल्ली में दो दिन रहेंगे। बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती हैं।

जितिन प्रसाद कल हुए थे भाजपा में शामिल

इससे पहले बुधवार को जितिन प्रसाद भाजपा में शामिल हो गए थे। जानकारों के अनुसार यूपी चुनाव में उन्हें बड़ी भूमिका दी जा सकती है। योगी के शासन में ऐसी कुछ छवि बनी है ब्राह्मण-ठाकुर विवाद ज्यादा गहरा हुआ है। ऐसे में जितिन प्रसाद बतौर ब्राह्मण चेहरा बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले पिछले हफ्ते एक और ब्राह्मण चेहरा और पूर्व नौकरशाह एके शर्मा को यूपी में अहम भूमिका देने की बात सामने आई थी। एके शर्मा दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के भी करीबी माने जाते हैं। 

अगले साल की शुरुआत में है विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि यूपी के विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है और अंदरखाने ऐसी भी खबरें आई हैं कि कुछ बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ और खासकर जिस तरह से कोविड संकट से निपटने की कोशिश की गई, उससे नाराज चल रहे हैं।

इस बीच बीजेपी की कोशिश है कि कोविड प्रबंधन को लेकर जो नाराजगी लोगों या स्थानीय नेताओं में कुछ मौकों पर दिखी, उसका असर चुनाव पर नहीं पड़े। हाल में गंगा में तैरती लाशों को लेकर भी यूपी सरकार की खूब आलोचना हुई थी। वहीं, कई विधायक और सांसद यूपी में कोविड महामारी प्रबंधन के तौर-तरीकों को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ शिकायत करने नजर आए थे। 

Web Title: UP CM Yogi Adityanath reaching Delhi to Meet PM Narendra Modi Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे