आदित्यनाथ के चंद्रगुप्त बयान पर बोले ओवैसी, हिंदुत्व फर्जी इतिहास की फैक्टरी, बाबा के लिए शिक्षा का महत्व नहीं

By विशाल कुमार | Published: November 15, 2021 12:27 PM2021-11-15T12:27:44+5:302021-11-15T12:29:52+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं कहा, महान किसे कहा? जो उनसे हार गया. वे सिकंदर को महान कहते हैं. देश के साथ धोखा हुआ है. लेकिन इतिहासकार इस पर चुप हैं.

up cm yogi adityanath owaisi chandragupta maurya alexander | आदित्यनाथ के चंद्रगुप्त बयान पर बोले ओवैसी, हिंदुत्व फर्जी इतिहास की फैक्टरी, बाबा के लिए शिक्षा का महत्व नहीं

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

Highlightsआदित्यनाथ ने कहा था कि चंद्रगुप्त ने सिकंदर को हराया फिर भी महान सिकंदर कहलाए.ओवैसी ने कहा कि हिंदुत्व एक फर्जी इतिहास की फैक्टरी है.ओवैसी ने कहा कि चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कभी लड़ाई ही नहीं हुई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चंद्रगुप्त मौर्य के सिकंदर को हराने के दावे पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदुत्व एक फर्जी इतिहास की फैक्टरी है क्योंकि चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कभी लड़ाई ही नहीं हुई थी.

दरअसल, रविवार को लखनऊ में 'सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इतिहास को कैसे विकृत किया गया है! इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं कहा, महान किसे कहा? जो उनसे हार गया. वे सिकंदर को महान कहते हैं. देश के साथ धोखा हुआ है. लेकिन इतिहासकार इस पर चुप हैं.

इस पर ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि हिंदुत्व एक फर्जी इतिहास की फैक्टरी है. चंद्रगुप्त और सिकंदर के बीच कभी लड़ाई ही नहीं हुई है. इससे पता है कि हमें अच्छी सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली की जरूरत क्यों है? अच्छे स्कूलों की गैरमौजूदगी में बाबा-लोग अपनी सुविधानुसार तथ्य बना-बिगाड़ लेते हैं. बाबा शिक्षा को महत्व नहीं देते हैं और यह दिखाई दे रहा है.

बता दें कि, चंद्रगुप्त मौर्य ने सिकंदर की मृत्यु के बाद मौर्या साम्राज्य की नींव रखी थी और मौर्य की लड़ाई उनके उत्तराधिकारियों में से एक और सेनापति सेल्यूकस के साथ 301-305 ईसापूर्व में हुई थी. इस लड़ाई में मौर्य ने सेल्यूकस को हरा दिया था.

चंद्रगुप्त और सेल्यूकस के युद्ध को चंद्रगुप्त मौर्य और सिकंदर के युद्ध के नाम से जाना जाता है. इसका कारण है कि वह साम्राज्य सिकंदर का ही था.

Web Title: up cm yogi adityanath owaisi chandragupta maurya alexander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे