Budget 2019: योगी ने कहा, आकांक्षाओं को पूरा करने, समग्र आर्थिक विकास और समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने वाला बजट

By भाषा | Published: July 5, 2019 02:25 PM2019-07-05T14:25:36+5:302019-07-05T14:25:36+5:30

देश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 55 साल लगे बाकी प्रगति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट ने पूरी समग्रता के साथ देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की झलक पेश की है। देश जब अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा होगा, तब इस देश में हर परिवार के पास अपना मकान होगा।

UP CM Yogi Adityanath on #UnionBudget2019: It is for the first time since independence that a full-time woman finance minister has presented the Union Budget. | Budget 2019: योगी ने कहा, आकांक्षाओं को पूरा करने, समग्र आर्थिक विकास और समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने वाला बजट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश वार्षिक बजट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिया।

Highlightsप्रधानमंत्री सम्मान निधि का दायरा बढ़ाने और वर्ष 2024 तक 'हर घर नल' योजना की घोषणा किया जाना अहम बात है। प्रधानमंत्री मोदी का और आजादी के बाद पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण का अभिनंदन करते हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश वार्षिक बजट का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिया और इसे देश को समग्र विकास की ओर ले जाने वाला बताया। योगी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिहाज से शानदार बजट है।

साथ ही यह देश की आकांक्षाओं को पूरा करने, समग्र आर्थिक विकास और समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 2.7 हजार अरब डॉलर की हो गई है। अब अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर का बनाने का लक्ष्य है।


देश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 55 साल लगे बाकी प्रगति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट ने पूरी समग्रता के साथ देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की झलक पेश की है। देश जब अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा होगा, तब इस देश में हर परिवार के पास अपना मकान होगा।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ 95 लाख लोगों को आवास दिलाने, व्यक्तिगत शौचालय, हर परिवार को बिजली देने, अपना रसोई गैस कनेक्शन, पूरे देश के लिये 'वन नेशन वन ग्रिड' साकार करने का लक्ष्य, ठेला और खोमचा लगाने वाले तीन करोड़ उद्यमियों के लिये पेंशन की स्कीम लेकर आने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि का दायरा बढ़ाने और वर्ष 2024 तक 'हर घर नल' योजना की घोषणा किया जाना अहम बात है।

योगी ने कहा कि वह इस बजट के लिये प्रधानमंत्री मोदी का और आजादी के बाद पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण का अभिनंदन करते हैं। 

Web Title: UP CM Yogi Adityanath on #UnionBudget2019: It is for the first time since independence that a full-time woman finance minister has presented the Union Budget.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे