अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये और नौकरी देंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 08:33 AM2019-06-19T08:33:14+5:302019-06-19T08:33:14+5:30

जब मेजर केतन का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो शहीद की मां ने उनसे पूछा, मुझे बताओ, मेरा शेर बेटा कहां गया?

UP CM Yogi Adityanath has announced assistance of Rs 25 lakh and a govt job to a family member of Army Major Ketan Sharma | अनंतनाग एनकाउंटर में शहीद मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये और नौकरी देंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

मेजर केतन शर्मा साल 2012 में सेना में शामिल हुए थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्मी मेजर केतन शर्मा के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा किया। इसके अलावा उनके नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा जाएगा। केतन अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में 17 जून को शहीद हो गए।

जब शहीद मेजर शर्मा का पार्थिव शरीर उनके घर पुहंचा तो देखकर उनके परिवार वाले रो पड़े। परिवार वालों को ढांढस बंधाने पहुंचे सेना के जवानों को देखकर मेजर केतन के परिवार वाले उनके गले लिपट गए। वहीं शहीद की मां ने उनसे पूछा, मुझे बताओ, मेरा शेर बेटा कहां गया? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को मेजर केतन शर्मा को श्रद्धांजलि दी।

मेजर केतन शर्मा साल 2012 में सेना में शामिल हुए थे। मेजर शर्मा के परिवार में चार साल की बेटी कैरा और पत्‍नी इरा शर्मा हैं। अभी 27 मई को वह छुट्टी से वापस कश्‍मीर गए थे। शहीद मेजर केतन के परिवार ने कहा, ‘सरकार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे।’ मेजर के ताऊ अशोक शर्मा ने कहा, 'सरकार शहादत का बदला ले और बार-बार की लड़ाई बंद करे।’

Web Title: UP CM Yogi Adityanath has announced assistance of Rs 25 lakh and a govt job to a family member of Army Major Ketan Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे