यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराया, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2022 11:00 AM2022-06-26T11:00:05+5:302022-06-26T11:23:26+5:30

मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की रविवार को इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। इस दौरान सीएम योगी भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। वाराणसी से लखनऊ के लिए रवानगी के दौरान ये वाकया हुआ।

UP: Chief Minister Yogi Adityanath's helicopter collided with a bird, emergency landing done | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराया, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रविवार को वाराणसी से उड़ान भरने के बाद किसी पक्षी से टकरा गया जिससे उसे यहां आपात स्थिति में उतारना पड़ा। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के यहां से उड़ान भरते ही कोई पक्षी उससे टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा।

उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री अब राजकीय विमान से लखनऊ रवाना होंगे। योगी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे और शाम को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की।

सामने आई जानकारी के अनुसार उड़ान के 5 मिनट बाद ही चॉपर को वापस लैंड कराया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस सर्किट हाउस ले जाया गया। सर्किट हाउस से सड़क मार्ग से वह बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकले। सीएम के चॉपर ने सुबह 9:12 पर उड़ान भरा था और पांच मिनट बाद 9:17 पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। 

Web Title: UP: Chief Minister Yogi Adityanath's helicopter collided with a bird, emergency landing done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे