योगी आदित्यनाथ को कोरोना हुआ, मंत्री आशुतोष टंडन सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसर भी संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: April 14, 2021 01:12 PM2021-04-14T13:12:36+5:302021-04-14T13:38:19+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमति हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

UP Chief Minister Yogi Adityanath tested coronavirus positive and in self-isolation | योगी आदित्यनाथ को कोरोना हुआ, मंत्री आशुतोष टंडन सहित मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अफसर भी संक्रमित

योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यमाथ ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी हैयोगी आदित्यनाथ के अनुसार कुछ शुरुआती लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया थायूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी चपेट में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से दी गई है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि शुरुआती लक्षण के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि वे अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही उन सभी लोगों के अपना टेस्ट कराने की भी गुजारिश की जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।

सीएम योगी कल ही मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अफसरों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर आइसोलेशल में चले गए थे। हालांकि, अब खुद सीएम की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


बता दें कि यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, आज ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। 

अखिलेश यादव हाल में उत्तराखंड गए थे जहां उन्होंने हरिद्वार में जारी कुंभ मेले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई साधु-संतो से भी मुलाकात की थी। उन्होंने यहीं कोरोना संक्रमित अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज से भी मुलाकात की थी।

यूपी में रोज टूट रहे कोरोना के रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिमों में काफी तेजी आई है। प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 18,021 नए मामले सामने आए। वहीं संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है। 

इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 15,353 नए मामले आए थे और 12 अप्रैल को संक्रमण से सबसे 72 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब तक 9,309 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 18 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। 

इसके अलावा कानपुर नगर में 10, प्रयागराज में आठ, गौतम बुद्ध नगर, रायबरेली तथा संभल में चार-चार मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 5382 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।

Web Title: UP Chief Minister Yogi Adityanath tested coronavirus positive and in self-isolation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे