यूपी उपचुनाव: लोकसभा में मिली हार के बाद अब डिंपल को विधानसभा भेजने की तैयारी, इस महत्वपूर्ण सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2019 08:44 AM2019-07-16T08:44:58+5:302019-07-16T08:44:58+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में डिंपल यादव को हार मिली। अब सपा उनको यूपी विधानसभा भेजना चाहती है ऐसे में उन्हें रामपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज हो रही है...

up bypoll sp can gives rampur seats ticket to dimple yadav | यूपी उपचुनाव: लोकसभा में मिली हार के बाद अब डिंपल को विधानसभा भेजने की तैयारी, इस महत्वपूर्ण सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

फाइल फोटो

Highlightsइस सीट से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां कई लगातार कई जीत हासिल करते आ रहे हैं।लोकसभा चुनाव 2019 में डिंपल यादव को हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव रामपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ सकती हैं। पार्टी का मानना है कि रामपुर सीट डिंपल के लिए सुरक्षित रहेगी। इस सीट से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां कई लगातार कई जीत हासिल करते आ रहे हैं। यह सीट आजम खां के सांसद बनने के बाद से खाली है।

सूत्रों के मुताबिक अगर इस सीट से बीजेपी अपना उम्मीदवार जयाप्रदा को बनाती है तो डिंपल की उम्मीदवारी और ठोस हो सकती है। इस पूरे मसले पर अंतिम फैसला सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को करना है।

लोकसभा चुनाव 2019 में डिंपल यादव को हार का सामना करना पड़ा लेकिन सपा यदि उन्हें यूपी विधानसभा भेजना चाहती है तो उनकी जीत पक्की करने के लिए रामपुर सीट महत्वपूर्ण और जीत दिलाने वाली मानी जा रही है।

वहीं किसानों के बारे में बात करते हुए सोमवार को अखिलेश यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि किसान की आय दोगुनी करने की चर्चा तो खूब होती है लेकिन उसकी कोई स्पष्ट रूपरेखा अभी तक बीजेपी सरकार नहीं बता सकी है। हर तरफ से उपेक्षित और कर्ज के बोझ से लदा किसान अंततः आत्महत्या करने को बाध्य हो जाता है।

Web Title: up bypoll sp can gives rampur seats ticket to dimple yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे