बुलंदशहरः परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी, बहू के सामने ने ससुर को अंधाधुंध गोली से भून डाला, दो पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Published: October 10, 2020 06:18 PM2020-10-10T18:18:36+5:302020-10-10T18:18:36+5:30

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना जिले के खुर्जा इलाके में शुक्रवार शाम को घटी और इलाके में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

UP Bulandshahr marriage against family's two policemen suspended father in law dead | बुलंदशहरः परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी, बहू के सामने ने ससुर को अंधाधुंध गोली से भून डाला, दो पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विपिन की पत्नी का पिता, भाई और दो चाचा आए और पीड़ित पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

Highlightsमृतक की पहचान सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारी नेत्रपाल सिंह के तौर पर की गई है।घर के सामने ही बहू के परिवार के कथित चार सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि सिंह के बेटे ने पिछले महीने जिस महिला से शादी की थी उसके परिवार वाले इसके खिलाफ थे।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 65 वर्षीय एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी की उसके घर के सामने ही बहू के परिवार के कथित चार सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना जिले के खुर्जा इलाके में शुक्रवार शाम को घटी और इलाके में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारी नेत्रपाल सिंह के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि सिंह के बेटे ने पिछले महीने जिस महिला से शादी की थी उसके परिवार वाले इसके खिलाफ थे। अधिकारी ने बताया कि विपिन ने थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा और आरक्षी तेजवीर को बताया था कि उसकी पत्नी के परिवार के सदस्य उस पर और उसके परिवार पर हमला कर सकते हैं। लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को विपिन की पत्नी का पिता, भाई और दो चाचा आए और पीड़ित पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घायल सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने महिला के पिता दामोदर, भाई आकाश और दो चाचाओं रामेश्वर दयान और रणवीर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने घटना के बाद थाना प्रभारी और आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

Web Title: UP Bulandshahr marriage against family's two policemen suspended father in law dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे