यूपी बजट 2019-20: सीएम योगी ने 7 जिलों को दिया मेट्रो का तोहफा

By भाषा | Published: February 7, 2019 03:59 PM2019-02-07T15:59:55+5:302019-02-07T15:59:55+5:30

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया। बजट में कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनायों के लिए 175-175 करोड़ रुपये प्रस्ताव किया गया है।

UP Budget 2019-20: Yogi Govt approved 7 District metro Rail project | यूपी बजट 2019-20: सीएम योगी ने 7 जिलों को दिया मेट्रो का तोहफा

यूपी बजट 2019-20: सीएम योगी ने 7 जिलों को दिया मेट्रो का तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को पेश बजट में कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज सहित सात जिलों को मेट्रो रेल का तोहफा दिया है। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश किया। बजट में कानपुर और आगरा मेट्रो रेल परियोजनायों के लिए 175-175 करोड़ रुपये प्रस्ताव किया गया है।

बजट में वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज एवं झाँसी में मेट्रो रेल परियोजनाओं के प्रारम्भिक कार्यों के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर 'रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

लोकलुभावन नहीं बल्कि लोककल्याणकारी बजट है : योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज(सात फरवरी) पेश किया गया बजट लोकलुभावन नहीं बल्कि लोककल्याणकारी है। प्रदेश के हित में जो आवश्यक है उस प्रकार के बजट का प्रावधान किया गया है। यह 'सबका साथ, सबका विकास' के मूलमंत्र को साकार करने वाला है।

राज्य विधानसभा में बृहस्पतिवार को पेश किये गये वर्ष 2019—20 के बजट के बाद संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का यह सबसे बड़ा विकासोन्मुखी बजट प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगा। 

उन्होंने कहा कि लोकलुभावन नहीं बल्कि लोक कल्याणकारी योजनायें सामने आनी चाहिये जो सही मायने में एक गरीब को उसका हक दिला सके। गरीब को चाहिये आवास, गरीब को चाहिये सम्मानजनक जीवन जीने के लिये बुनियादी सुविधायें, गरीब को चाहिये रसोई गैस का सिलेंडर, गरीब को चाहिये विद्युत कनेक्शन, गरीब को चाहिये अपने घर में शौचालय, गरीब को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा के साथ..साथ सस्ते में खादयान्न की सुविधा, पढाई की सुविधा तथा रोजगार की सुविधा चाहिये। हर एक चेहरे पर खुशहाली लाने के लिये यह बजट सक्षम है। इसलिये इसे लोकलुभावन के बजाय लोक कल्याणकारी बजट कहें।

Web Title: UP Budget 2019-20: Yogi Govt approved 7 District metro Rail project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे