Coronavirus Impact: यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सब बिना परीक्षा दिए अगली क्‍लास में प्रमोट

By स्वाति सिंह | Published: April 13, 2020 07:34 PM2020-04-13T19:34:11+5:302020-04-13T19:37:02+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामलों की संख्या सोमवार को 550 हो गयी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ''राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 550 है हैं।''

UP Board: Students of 6th, 7th, 8th, 9th & 11th standard of schools affiliated to 'Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad' promoted | Coronavirus Impact: यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सब बिना परीक्षा दिए अगली क्‍लास में प्रमोट

6,7,8,9 औऱ 11 वीं के स्टूडेंट्स बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में प्रमोट किया जएगा।

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में कक्षा 6,7,8,9 औऱ 11 वीं के छात्रों को प्रमोट करने का आदेश दिया है।इससे लाखों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी।

लखनऊ: कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए और शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में कक्षा छह, कक्षा सात, कक्षा आठ, कक्षा नौ और कक्षा 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया है।

इससे लाखों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। ये आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने जारी किया है।

प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा शुक्ला की तरफ से प्रदेश भर के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में 2019 और 2020 के सत्र के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।

Web Title: UP Board: Students of 6th, 7th, 8th, 9th & 11th standard of schools affiliated to 'Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad' promoted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे