यूपी: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर प्रवासी मजदूरों को ला रही मेटाडोर पलटी, एक की मौत, 31 घायल

By भाषा | Published: May 15, 2020 12:10 PM2020-05-15T12:10:23+5:302020-05-15T12:10:23+5:30

कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन की वजह से देश में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल चल कर अपने घर पहुंचने को मजबूर हैं। बीते दिनों (14 मई) मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी।

UP bahraich road accident 1 Migrant labourers killed 31 injured | यूपी: लखनऊ- बहराइच हाईवे पर प्रवासी मजदूरों को ला रही मेटाडोर पलटी, एक की मौत, 31 घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलॉकडाउन के दौरान एक आंकड़े के मुताबिक रोड हादसे में तकरीबन 40 से ज्यादा अबतक प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

बहराइच: मुंबई से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर शुक्रवार (15 मई) सुबह लखनऊ- बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी तथा 31 अन्य मजदूर घायल हो गए। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए मृतक के आश्रितों को 2 लाख रुपये व गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित थाना फखरपुर अंतर्गत मदनकोठी के निकट महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर आ रही डीसीएम मेटाडोर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर बगल में पेड़ से टकरा गई।

हादसे में डीसीएम में सवार यात्रियों में से 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान बहराइच जिले के थाना रिसिया अंतर्गत हुसैनपुर निवासी गुलाम जिलानी (28) की मौत हो गयी। एएसपी ने बताया कि सभी घायल बहराइच जिले के निवासी हैं।

बीते दिनों (14 मई) उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के समीप दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर तेज गति से आ रही एक बस से कुचलकर छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मजदूर हरियाणा से चले थे और बिहार में अपने घर पैदल जा रहे थे।

मध्य प्रदेश में भी आठ मजदूरों की मौत, 50 घायल

मध्य प्रदेश में गुना के पास भी 14 मई तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर से बस में सवार आठ प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और लगभग 50 घायल हो गए थे। ये प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। छावनी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय ने बताया कि हादसा 14 मई तड़के गुना के पास हुआ जब प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से एक बस के द्वारा उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों के बचाव में लगे पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के एहतियात के तौर पर पृथक किया गया है। 

Web Title: UP bahraich road accident 1 Migrant labourers killed 31 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे