Video: न दाल है और न ही कोई सब्जी, आयोध्या में मिड-डे-मील के नाम पर बच्चों को केवल खिलाया जा रहा है नमक चावल

By आजाद खान | Published: September 29, 2022 10:50 AM2022-09-29T10:50:54+5:302022-09-29T11:03:46+5:30

वायरल इस वीडियो में वीडियो बनाने वाले को यह कहते हुए सुना गया है कि “इस मामले में शिक्षक और ग्राम प्रधान ने जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है। फिर कौन जिम्मेदार है?”

up ayodhya govt school give child salt boil rice in mid day meal principal suspended viral video | Video: न दाल है और न ही कोई सब्जी, आयोध्या में मिड-डे-मील के नाम पर बच्चों को केवल खिलाया जा रहा है नमक चावल

फोटो सोर्स: Twitter @Benarasiyaa

Highlightsउत्तर प्रदेश के अयोध्या का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में मिड-डे-मील के नाम पर स्कूल के बच्चों को केवल नमक चावल खिलाया जा रहा है। घटना के सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील के नाम पर चावल और नमक परोसने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें बच्चों को नमक के साथ उबला हुआ चावल खाते हुए देखा गया है। 

घटना के सामने आने के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई हुई है और उसे निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ इसके जांच के आदेश भी दे दिए गए है। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ बच्चे जमीन पर बैठकर नमक चावल खा रहे है। गौर करने वाली बात यह है कि मिड-डे-मील में दी जाने वाली सभी भोजन तो स्कूल के दीवारों पर लिखे हुए है, लेकिन बच्चों को मिड-डे-मील के नाम पर नमक भात खिलाया जा रहा है। 

वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्चों के प्लेट में केवल चावल नजर आ रहा है और बच्चे उसे खा रहे है। यही नहीं वीडियो रिकॉर्ड होते समय बच्चों के घर वालों को भी देखा गया है। 

जिलाधिकारी ने प्रिंसिपल को किया निलंबित

मामले में बोलते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, ”मैंने आदेश दिया है कि योजना के अनुसार भोजन कराया जाना है। इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मैंने संबंधित अधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है। हमने वीडियो में जो देखा उसके आधार पर प्रिंसिपल को निलंबित करने का आदेश दिया है।”
 

Web Title: up ayodhya govt school give child salt boil rice in mid day meal principal suspended viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे