उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन से भाजपा को हराया नहीं जा सकता, असदुद्दीन ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को किया आगाह

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 17, 2021 09:21 PM2021-10-17T21:21:36+5:302021-10-17T21:23:39+5:30

UP Assembly elections: भाजपा को हराने के लिए A से Z कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा। अगर वे (अखिलेश यादव) सोचेंगे कि 19% मुसलमान उनको वोट देता रहेगा और वे इन्हीं वोटों पर राजनीति करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता।

UP Assembly elections Asaduddin Owaisi SP chief Akhilesh Yadav BJP cannot defeated Muslim-Yadav combination  | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावः मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन से भाजपा को हराया नहीं जा सकता, असदुद्दीन ओवैसी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को किया आगाह

भाजपा शासन के सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई। एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो फायदा होगा।

Highlightsझमाझम बारिश के बीच जोरदार भाषण दिया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है।हम बीजेपी-कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।

लखनऊः आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और योगी सरकार पर हमला बोला। झमाझम बारिश के बीच जोरदार भाषण दिया। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन से भाजपा को हराया नहीं जा सकता। भाजपा को हराने के लिए A से Z कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा। अगर वे (अखिलेश यादव) सोचेंगे कि 19% मुसलमान उनको वोट देता रहेगा और वे इन्हीं वोटों पर राजनीति करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है, हमारा मानना ​​है कि अगर इस आक्रोश को बीजेपी की हार में बदलना है तो हमें मिलकर इनका सामना करना होगा। भाजपा शासन के सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई। एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो फायदा होगा।

यूपी चुनाव पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम ओपी राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं। हमने शिवपाल यादव के साथ उनके आवास पर दो बैठकें भी की थीं। हमने ओपी राजभर और शिवपाल यादव दोनों से कहा है कि हम बीजेपी-कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की आलोचना की

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के भाषण की आलोचना की और कहा कि यह पूरी तरह झूठ और अर्धसत्य था । ओवैसी ने शुक्रवार रात को सिलसिलेवार ट्ववीट कर जनसंख्या नीति, अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने तथा अन्य मुद्दों पर भागवत के बयान की आलोचना की।

ओवैसी ने कहा, “हमेशा की तरह भागवत का भाषण झूठ और इसमें आधा सत्य था। उन्होंने जनसंख्या नीति का आह्वान किया और यह झूठ फिर से बोला कि मुस्लिमों और ईसाईयों की जनसंख्या में वृद्धि हुई है। मुस्लिम जनसंख्या दर में वृद्धि सबसे तेज गति से घटी है। कोई जनसांख्यिकीय असंतुलन नहीं है।” उन्होंने कहा कि बाल विवाह लिंग परीक्षण जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति चिंता करने की जरूरत है। 

Web Title: UP Assembly elections Asaduddin Owaisi SP chief Akhilesh Yadav BJP cannot defeated Muslim-Yadav combination 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे