UP Assembly Election: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- ऐसे जीतेंगे 300 सीट, जानें क्या है समीकरण

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 17, 2021 03:45 PM2021-10-17T15:45:53+5:302021-10-17T15:47:07+5:30

UP Assembly Election:अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे, यूपी सरकार ने कहा कि एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाएगी, लेकिन भारत भूख सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल से पीछे है।

UP Assembly Election SP chief Akhilesh Yadav BJP cut tickets 150 MLAs, 100 sat protest CM Yogi Adityanath already have 50 MLAs crossed 300 seats | UP Assembly Election: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा- ऐसे जीतेंगे 300 सीट, जानें क्या है समीकरण

गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है।

Highlightsसबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे यूपी में हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी सरकार गलत दिशा में काम कर रही है।अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं।

UP Assembly Election: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को योगी और केंद्र सरकार पर हमला किया। सपा चाहती है कि जातिगत जनगणना हो। केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू यादव और दक्षिण भारत के प्रमुख नेताओं ने आचरण करने की मांग की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) 300 सीट पर जीत दर्ज करेगी। सपा प्रमुख ने इसका समीकरण भी बताया। ऐसी बात सुनने में आ रही है कि भाजपा अपने 150 विधायकों का टिकट काटने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए थे। हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं। इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे, यूपी सरकार ने कहा कि एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाएगी, लेकिन भारत भूख सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल से पीछे है। सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे यूपी में हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी सरकार गलत दिशा में काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं, योग्य सरकार चाहिए : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं। सपा मुख्यालय में रविवार को यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता हरिकिशोर तिवारी, मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा और उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि '' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है।''

यादव ने कहा, ''ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है, प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं। '' सपा अध्यक्ष ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि लखनऊ के साथ-साथ कई जगह पेट्रोल सौ रुपये के पार हो गया।

जनता को हर चीज महंगी खरीदनी पड़ रही है,जनता परेशान है और ऐसे में भाजपा को लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए।’’ उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई और कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने जातीय जनगणना कराने की मांग की थी। 

Web Title: UP Assembly Election SP chief Akhilesh Yadav BJP cut tickets 150 MLAs, 100 sat protest CM Yogi Adityanath already have 50 MLAs crossed 300 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे