यूपी चुनाव: 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजा भैया की पार्टी, योगी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे

By विशाल कुमार | Published: October 27, 2021 02:17 PM2021-10-27T14:17:16+5:302021-10-27T14:21:02+5:30

उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि अभी किसी भी दल से गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं हुई है लेकिन कोई पार्टी अगर हाथ बढ़ाती है तो समान विचारधारा और सोच वाले दल के साथ गठबंधन को तैयार हैं.

up assembly election raja bhaiya 100 seats yogi adityanath | यूपी चुनाव: 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राजा भैया की पार्टी, योगी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया. (फोटो: पीटीआई)

Highlightsराजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.राजा भैया ने कहा कि अभी किसी भी दल से गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं हुई है.समान विचारधारा और सोच वाले दल के साथ गठबंधन को तैयार हैं.

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक और चर्चित राजपूत चेहरों में से एक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी जनसत्ता दल से 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ते हैं तो उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे बल्कि उनका समर्थन करेंगे.

उन्होंने कहा कि अभी किसी भी दल से गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं हुई है लेकिन कोई पार्टी अगर हाथ बढ़ाती है तो समान विचारधारा और सोच वाले दल के साथ गठबंधन को तैयार हैं.

राजा भैया ने मंगलवार को अपनी तीसरी जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत अयोध्या से की थी. समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा, मैनपुरी और आगरा होते हुए मथुरा तक जाने वाली है.

इस दौरान राजा भैया ने सूरसूदन में कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित किया और कहा कि चुनाव में पूरी ताकत दिखाने के लिए वे तैयार रहें.

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर भी लोगों की इच्छा है कि हमारी पार्टी वहां भी उम्मीदवार उतारेगी जो अच्छी बात है.

महंगाई और किसानों के मुद्दे के साथ चुनाव में उतरने की बात करते हुए उन्होंने सिंघू बॉर्डर की घटना का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि हाथ काटने वाले लोग किसान नहीं हो सकते हैं.

उन्होंने माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की और कहा कि वह खुद खाद्य एवं रसद मंत्री रह चुके हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समाप्त नहीं होगा.

बता दें कि, प्रतापगढ़ के कुंडा से 1993 से लगातार आठवीं बार विधायक बनने वाले राजा भैया का क्षेत्र में सियासी दबदबा माना जाता है और वह सपा और भाजपा की सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

Web Title: up assembly election raja bhaiya 100 seats yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे