सपा नेताओं के फोन टैप हो रहे, मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप

By विशाल कुमार | Published: December 19, 2021 01:54 PM2021-12-19T13:54:11+5:302021-12-19T13:57:21+5:30

बीते शनिवार को आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय, अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव और पार्टी नेता मनोज यादव के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।

up akhilesh yadav phone tapping cm yogi adityanath | सपा नेताओं के फोन टैप हो रहे, मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप

सपा नेताओं के फोन टैप हो रहे, मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं, अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया आरोप

Highlightsयादव ने कहा क‍ि केंद्र सरकार जांच ऐजेंसियों के माध्‍यम से डराने का काम कर रही है।उन्होंने कहा क‍ि सपा की सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों का हिसाब किया जाएगा।शनिवार को पार्टी के तीन नेताओं के खिलाफ आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं और अपने सहयोगियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अखिलेश यादव ने आज आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और हर शाम मुख्यमंत्री रिकॉर्डिंग सुनते हैं।

रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा क‍ि केंद्र सरकार जांच ऐजेंसियों के माध्‍यम से डराने का काम कर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने पूछा कि आप इतने विश्वास के साथ कैसे कह सकते हैं कि फोन टैपिंग हो रही है तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अभी सरकार के खिलाफ कोई बात करके देख लीजिए अगर आपको न पकड़ ले जाएं तो कहना।

इस दौरान उन्होंने इस कथित अवैध गतिविधि में लिप्त अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सपा की सरकार आने पर ऐसे अधिकारियों का हिसाब किया जाएगा।

यादव ने आगे कहा क‍ि इस अनुपयोगी मुख्यमंत्री के राज में न तो युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। नौजवान परेशान हैं। किसान परेशान हैं और सरकार है कि उनकी बात सुनती ही नहीं है। अनुपयोगी मुख्यमंत्री को पता है कि जनता उन्हें हटा देगी इसलिए वो आयकर विभाग की रेड करवाकर हमें डराना चाहते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

बीते शनिवार को आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय, अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव और पार्टी नेता मनोज यादव के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।

इससे पहले कल छापेमारी के बाद सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि अभी तो आयकर आया है, इसके बाद ईडी और सीबीआई भी आएंगे।

Web Title: up akhilesh yadav phone tapping cm yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे