यूपीः बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को भरने की तैयारी, 5 हजार पदों के लिए कार्यक्रम जारी

By अभिषेक पारीक | Published: June 19, 2021 05:21 PM2021-06-19T17:21:11+5:302021-06-19T17:38:59+5:30

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में 5 हजार रिक्त पदों की काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

UP 69000 assistant teacher vacant posts counseling schedule 2021 recruitment programme | यूपीः बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों को भरने की तैयारी, 5 हजार पदों के लिए कार्यक्रम जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights69 हजार शिक्षकों की भर्ती में खाली पड़े पदों को भरने के लिए शेड्यूल जारी।प्रक्रिया में बचे 5 हजार पदों की काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद यह कार्यक्रम जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में 5 हजार रिक्त पदों की काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया में तीसरे चरण की काउंसिलिंग होगी और खाली पदों को वेटिंग लिस्ट से भरा जाएगा। जिसके बाद 30 जून को नियक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद यह कार्यक्रम जारी किया गया है।

शिक्षक भर्ती के शेड्यूल के मुताबिक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी ) की ओर से 26 जून को चयनित अभ्यर्थियों के नाम और जिला आवंटन की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 28 और 29 जून को जिलों में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और काउंसलिंग की जाएगी। जबकि 30 जून को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। 

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कुछ दिनों पहले ही 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के करीब चार से पांच हजार पदों को आरक्षण नियमों के आधार पर भरने की घोषणा की थी। इसमें अनुसूचित जनजाति के 1,133 पदों को उस संवर्ग के अभ्यर्थियों के उपलब्ध नहीं होने के कारण अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।  

अभ्यर्थियों ने किया था प्रदर्शन

खाली पदों को भरने की मांग को लेकर कुछ वक्त पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद पर धरना प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली पड़े पदों को भरने की मांग की थी। जिसे भरने का बेसिक शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था। 

2019 में 1.40 लाख पास हुए

2019 में आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में कई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से करीब एक लाख 40 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे। शिक्षक भर्ती में घोटाले के आरोप भी लग चुके हैं। 

Web Title: UP 69000 assistant teacher vacant posts counseling schedule 2021 recruitment programme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे