UP: आज मध्य प्रदेश से लगभग 155 बसों से 5259 मजदूर यूपी लौटे हैं: योगी सरकार के सचिव अविनाश अवस्थी

By अनुराग आनंद | Published: May 1, 2020 04:11 PM2020-05-01T16:11:12+5:302020-05-01T16:11:12+5:30

अब तक दिल्ली से लगभग 4 लाख से ज्यादा श्रमिक और कामगार, हरियाणा से 12000 से अधिक श्रमिक उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं।

UP: 5259 laborers have returned to UP from about 155 buses from Madhya Pradesh today: Avinash Awasthi, Secretary, Yogi Government | UP: आज मध्य प्रदेश से लगभग 155 बसों से 5259 मजदूर यूपी लौटे हैं: योगी सरकार के सचिव अविनाश अवस्थी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsगुरुवार को यूपी सरकार के सचिव अवनीश अवस्थी ने ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री जी ने निवेदन किया है कि कोई पैदल यात्रा न करें।लगभग 50 बसों में उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश के जो श्रमित थे लगभग 1341 लोग मध्य प्रदेश चले गए हैं।

UP: आज मध्य प्रदेश से लगभग 155 बसों से 5259 मजदूर यूपी लौटे हैं: योगी सरकार के सचिव अविनाश अवस्थी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अविनाश अवस्थी ने कहा कि आज (शुक्रवार) मध्य प्रदेश से लगभग 155 बसों से 5259 हमारे श्रमिक भाई हमारे प्रदेश में आए हैं, उनका पुन: मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगभग 50 बसों में उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश के जो श्रमित थे लगभग 1341 लोग मध्य प्रदेश चले गए हैं।

यूपी सरकार के सचिव ने कहा कि अब तक दिल्ली से लगभग 4 लाख से ज्यादा श्रमिक और कामगार, हरियाणा से 12000 से अधिक श्रमिक आए हैं, दूसरे राज्यों से भी श्रमिक आ रहे हैं। 

बता दें कि गुरुवार को यूपी सरकार के सचिव अवनीश अवस्थी ने ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री जी ने निवेदन किया है कि कोई पैदल यात्रा न करे, हम उन सभी लोगों को वापस लाएंगे जो राज्य के बाहर हैं। यूपी के गृह सचिव की मानें तो लॉकडाउन के दौरान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जब लोग पहुंचे थे तब प्रदेश सरकार ने बसों से 4 लाख लोगों को उनके घर पहुंचाए थे। 

इसके अलावा, हरियाणा से 12000, राजस्थान से 11500 छात्र प्रदेश गुरुवार को ही वापस आ चुके थे। प्रयागराज के 15000 छात्र अपने -अपने घर जा चुके थे। ऐसे में सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा था कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, सरकार स्वास्थ्य परीक्षण के बाद लोगों को प्रदेश लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत काम कर रही है। 

अगर प्रदेश सरकार संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नंबर और स्वास्थ्य परीक्षण स्थिति की सूचि अगर प्राप्त कर लेती है तो उनको वापिस लाने की कार्य योजना को आगे बढ़ा दिया जाएगा। ये अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है। 

हर कामगार को सुरक्षित प्रदेश वापिस लाने की व्यवस्था सरकार कर रही है। इसी संबंध में गृह सचिव अन्य राज्य की सरकारों से वार्ता कर रहे हैं।  इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वह इस बात की व्यवस्था करें कि बाहर रह रहे लोग जो घर आना चाहते हैं, उन्हें कैसे वापस लाया जाए। 

Web Title: UP: 5259 laborers have returned to UP from about 155 buses from Madhya Pradesh today: Avinash Awasthi, Secretary, Yogi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे