UP: उत्तर प्रदेश में अब तक 4262 कोरोना मरीज हुए ठीक, 204 लोगों की हुई मौत, मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 59%

By अनुराग आनंद | Published: May 30, 2020 04:12 PM2020-05-30T16:12:44+5:302020-05-30T16:12:44+5:30

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है

UP: 4262 corona patients have recovered so far in Uttar Pradesh, 204 people died, recovery rate of patients 59% | UP: उत्तर प्रदेश में अब तक 4262 कोरोना मरीज हुए ठीक, 204 लोगों की हुई मौत, मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 59%

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsशुक्रवार को टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से 204 लोगों की मौत हुई है।

लखनऊ: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 4262 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण की वजह से 204 लोगों की मौत हुई है। मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 59% है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को 8659 सैंपल की टेस्टिंग हुई और 9091 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं को भेजे गए, हमारी टेस्टिंग की क्षमता लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए 5-5 सैंपल के 667 पूल लगाए गए और 10-10 सैंपल वाले 55 पूल लगाए गए। 5 सैंपल वाले पूल में 102 पूल पॉजिटिव पाए गए जबकि 10 सैंपल वाले पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए।

इसके अलावा, राज्य के प्रयाग राज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। यह चिंताजनक तो है पर इस चिंता के बीच राहत की बात यह है की जिले का रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है। शुक्रवार की शाम को जिले का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से अधिक हो गया। एक और अहम बात यह है की रिकवरी के मामले में प्रयागराज फिलहाल देश और प्रदेश से भी आगे है। जिले में अब तक कोरोना के 83 संक्रमितों की पहचान हुई है।

वहीं, देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक रिकॉर्ड 7964 नये मामले सामने आये, जिससे पूरे देश का आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 हो गया। यह आंकड़ा डराने वाला है। पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना का रफ्तार तेज हुआ है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि इस बीच देश के लिए एक राहत भरी खबर भी है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है।

 जिस गति से नये मामले आ रहे हैं उसकी तुलना में लगभग आधे लोग ठीक भी हो रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 11264 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। यह आंकड़ा कोरोना काल में लोगों के लिए राहत देने के लिए महत्‍वपूर्ण है। यह अब तक 1 दिन में ठीक होने वालों की सबसे बड़ी संख्‍या है।

Web Title: UP: 4262 corona patients have recovered so far in Uttar Pradesh, 204 people died, recovery rate of patients 59%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे