ड्रग तस्करी के संदेह में यूपी का 31 वर्षीय व्यवसायी अल्बानिया में गिरफ्तार, बहन ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद, कहा- मेरा भाई कभी...

By अनिल शर्मा | Published: November 3, 2022 10:00 AM2022-11-03T10:00:55+5:302022-11-03T10:32:36+5:30

व्यवसायी की बहन का कहना है कि उसके भाई नीतिन की 22 अक्टूबर को कॉल आई जिसमें उसने बताया कि उसे किसी ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है और अमेरिका ले जा रहे हैं।

UP 31-year-old businessman arrested on suspicion of drug smuggling sister sought help from PM Modi | ड्रग तस्करी के संदेह में यूपी का 31 वर्षीय व्यवसायी अल्बानिया में गिरफ्तार, बहन ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद, कहा- मेरा भाई कभी...

ड्रग तस्करी के संदेह में यूपी का 31 वर्षीय व्यवसायी अल्बानिया में गिरफ्तार, बहन ने पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी मदद, कहा- मेरा भाई कभी...

Highlightsगिरफ्तार नितिन की बहन ने बताया कि बिजनेस के लिए वह 11 अक्टूबर को लखनऊ से गया था।बहन नैना ने कहा कि उसके भाई की वापसी की टिकट 18 अक्टूबर थी लेकिन वह नहीं आया।नितिन के पिता ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे केस लड़ पाएं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ के  31 वर्षीय व्यवसायी को अल्बानिया में अधिकारियों ने ड्रग तस्करी के संदेह में गिरफ्तार किया है। व्यवसायी की बहन का कहना है कि उसके भाई नितिन मिश्रा की 22 अक्टूबर को कॉल आई जिसमें उसने बताया कि उसे किसी ड्रग मामले में गिरफ्तार किया है और अमेरिका ले जा रहे हैं। बहन नैना मिश्रा ने पीएम मोदी को पत्र लिख मदद मांगी है।

नितिन की बहन ने बताया कि बिजनेस के लिए वह 11 अक्टूबर को यहां से गया था। आखिरी बार बात उससे तब हुई जब वह दुबई में था। व्यवसायी की बहन ने कहा कि उसकी वापसी की टिकट 18 अक्टूबर थी लेकिन वह नहीं आया।"

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नैना ने कहा कि हमें पता चला कि वह दुबई में अल्बानिया के लिए फ्लाइट में बैठा ही नहीं। हमने अल्बानिया में भारत के दूतावास में फोन किया लेकिन उन्हें भी कुछ जानकारी नहीं थी। नैना ने सवाल उठाते हुए कहा कि नितिन कभी अमेरिका नहीं गया तो उसके खिलाफ वारंट कहां से आया? गिरफ्तारी के बाद उसे कोई कानूनी अधिकार नहीं दिया गया।

व्यवसायी के परिवार ने यू.के स्थित वकील से संपर्क किया जो इस मामले को देख रहे हैं। नितिन की बहन ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का इस बाबत खत लिखा है। उसने कहा कि उसके भाई के सारे अधिकारों का हनन हुआ है। नितिन के पिता ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि केस लड़ पाएं।

नैना के मुताबिक नितिन नेटवर्क मार्केटिंग में काम करता था। 2016 में मां को कैंसर होने के बाद से लखनऊ में रहने लगा। वह मेक इन इंडिया के तहत कपड़ों का कारोबार करना चाहता था और इसके लिए विदेशों में लिंक तलाश रहा था। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से एक व्यक्ति से बातचीत हुई। उसी ने अल्बानिया आने के लिए कहा। जिसे नितिन नहीं जानता था।

Web Title: UP 31-year-old businessman arrested on suspicion of drug smuggling sister sought help from PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे