‘लापरवाही’ से बच्ची की मौत, सीएमएस निलंबित, महिला अस्पताल की सीएमएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश

By भाषा | Published: June 20, 2019 01:59 PM2019-06-20T13:59:47+5:302019-06-20T13:59:47+5:30

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बच्ची की मौत के बाद पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कमलेन्द्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित किया गया है जबकि महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अल्का शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश किया गया है।

UP: 1 doctor suspended after girl dies of negligence in Bareilly | ‘लापरवाही’ से बच्ची की मौत, सीएमएस निलंबित, महिला अस्पताल की सीएमएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश

परिवार वालों का आरोप है कि तीन घंटे तक वे इलाज के लिए भटकते रहे, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। 

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार बच्ची पुरुष अस्पताल लायी गयी थी जहां बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध थे।बच्ची का इलाज करने की बजाय उसके परिवार को महिला अस्पताल भेज दिया गया।

बरेली में चार दिन की नवजात बच्ची का इलाज करने में कथित लापरवाही के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के निलंबन और महिला अस्पताल की सीएमएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए।


सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बच्ची की मौत के बाद पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कमलेन्द्र स्वरूप गुप्ता को निलंबित किया गया है जबकि महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर अल्का शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार बच्ची पुरुष अस्पताल लायी गयी थी जहां बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध थे। बच्ची का इलाज करने की बजाय उसके परिवार को महिला अस्पताल भेज दिया गया। महिला अस्पताल ले जाने पर बच्ची को फिर वापस पुरुष अस्पताल भेज दिया गया।

खबरों के मुताबिक बीमार नवजात का इलाज नहीं हो सका और उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में उसकी मौत हो गई। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी। परिवार वालों का आरोप है कि तीन घंटे तक वे इलाज के लिए भटकते रहे, जिसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई। 

Web Title: UP: 1 doctor suspended after girl dies of negligence in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे