उन्नाव: इंग्लिश टीचर नहीं पढ़ पाई अंग्रेजी की किताब, जिला मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 30, 2019 11:24 AM2019-11-30T11:24:41+5:302019-11-30T11:24:41+5:30

जिला मजिस्ट्रेन ने जब शिक्षिका से अंग्रेजी की किताब पढ़कर सुनाने के लिए कहा तो वह उसे सही से नहीं पढ़ सकीं। इस पर अधिकारी ने फौरन अपने अधीनस्थ कर्मचारी को आदेश दिया कि शिक्षिका को तुरंत सस्पेंड किया जाए।

Unnao UP: Teacher could not read English book, District Magistrate reprimanded, video viral | उन्नाव: इंग्लिश टीचर नहीं पढ़ पाई अंग्रेजी की किताब, जिला मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल

एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsयूपी के उन्नाव के एक स्कूल की शिक्षिका का वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में अंग्रेजी किताब नहीं पढ़ पाने पर जिला मजिस्ट्रेट शिक्षिका की फटकार लगाते दिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सिकंदरपुर सरौसी स्थित एक सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक अधिकारी शिक्षिका को लताड़ लगाते हुए देखे जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने वीडियो ट्वीट किया है। एएनआई के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय ने स्कूल का दौरा किया था। जिला मजिस्ट्रेन ने जब शिक्षिका से अंग्रेजी की किताब पढ़कर सुनाने के लिए कहा तो वह उसे सही से नहीं पढ़ सकीं। इस पर अधिकारी ने फौरन अपने अधीनस्थ कर्मचारी को आदेश दिया कि शिक्षिका को तुरंत सस्पेंड किया जाए। 

सामने आए 56 सेकेंड के वीडियो में पूरी बात इस प्रकार है

जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय स्कूल की ही दो बच्चियों के साथ एक बेंच पर बैठे नजर आते हैं। उनके सामने की तरफ खाकी वर्दी में एक पुलिसवाला नजर आता है। जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय कहते दिखाई देते हैं, ''चलो इधर आओ.. मैडम इधर आओ.. मैडम इधर आइये.. चलिए.. आप पढ़िये यहा से.. ये आप पढ़िया यहां से.. ये वाला पैराग्राफ पढ़िये..

शिक्षिका पढ़ना शुरू करती है। उनके द्वारा कुछ शब्द पढ़े जाने के दौरान ही जिला मजिस्ट्रेट भड़क उठते हैं। जिला मजिस्ट्रेट वीडियो में कहते दिखाई देते हैं, ''शी शुड वी सस्पेंडेड इमीडिएटली.. इसको पढ़ने नहीं आता.. क्या पढ़ाएगी बच्चों को.. ईवन टीचर्स, शी कान्ट राइट रीड.. शी कान्ट रीड इंगलिश..।''

पूछे जाने पर शिक्षिका अपना नाम राजकुमारी बताती है। इस दौरान शिक्षिका कुछ सफाई देने की कोशिश करती है तो जिला मजिस्ट्रेट उसे फटकार लगाते हैं, ''सो व्हाट.. बीए तो पास हो.. बीटीसी तो की हो.. कक्षा आठ... मतलब कोई माने नहीं पूछ रहे हैं.. आपसे मैं इसका अनुवाद करने को नहीं कह रहा हूं.. आपसे सिर्फ पढ़ने को कह रहा हूं तो आदमी पढ़ तो सकता ही है न..।''

यहां देखें वीडियो-


अधिकारी की डांट के दौरान वीडियो में दिखाई दे रहे उनके साथ बेंच पर बैठी बच्चियां सहमी हुई नजर आती हैं।

कहा जा रहा है कि घटना 28 नवंबर की है और जिस शिक्षिका से जिला मजिस्ट्रेट अंग्रेजी की किताब पढ़वा रहे थे, वह अंग्रेजी विषय ही पढ़ाती हैं।

Web Title: Unnao UP: Teacher could not read English book, District Magistrate reprimanded, video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे