अनलाॉक-3: मुंबई में 5 अगस्त से रोज खुलेंगे मॉल और दुकानें, जानिए क्या-क्या हैं शर्तें

By भाषा | Published: August 4, 2020 05:40 AM2020-08-04T05:40:21+5:302020-08-04T05:40:21+5:30

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई है। वहीं राज्य में कोविड-19 से 15,842 लोगों की मौत हो गई है।

Unlock 3 in Mumbai guideline: Malls to Open From August 5 Says BMC in Its SOP | अनलाॉक-3: मुंबई में 5 अगस्त से रोज खुलेंगे मॉल और दुकानें, जानिए क्या-क्या हैं शर्तें

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsBMC के अनुसार मॉल में रेस्तरां और फूडकोर्ट खुलेंगे तो, लेकिन वहां से बस होम डिलीवरी हेागी। BMC ने यह भी साफ कर दिया है कि पांच अगस्त से मुंबई में सारी दुकानें खुली रेहेंगी।

मुंबई: लॉकडाउन नियमों में एक बड़ी ढील देते हुए बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार (3 अगस्त) को कहा कि सम-विषम से अलग हटते हुए पांच अगस्त से शहर में सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दी जाती है। ‘मिशन बिगिन एगेन’ के तहत परिपत्र जारी करते हुए बीएमसी ने मुम्बई में एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम के साथ शराब की दुकानों पर उसकी बिक्री की भी इजाजत दी।

परिपत्र में कहा गया है, ‘‘ यह भी आदेश दिया जाता है कि सम-विषम के विपरीत सभी दुकाने खुलेंगी।’’ बीएमसी ने कहा कि पहले से खुल रही जरूरी चीजों की दुकानें अब भी खुलती रहेंगी, साथ ही सभी गैर जरूरी बाजार, दुकानें भी सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुलेंगी। मॉलों और बाजार स्थलों को बुधवार से कामकाज करने की इजाजत होगी लेकिन थियेटर, फूडकोर्ट/रेस्तरां बंद ही रहेंगे। बीएमसी के अनुसार मॉल में रेस्तरां और फूडकोर्ट खुलेंगे तो, लेकिन वहां से बस होम डिलीवरी हेागी। 

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,968 नए मामले, 266 लोगों की मौत, 10,221 स्वस्थ हुए

महाराष्ट्र में सोमवार (3 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि मुम्बई के 43 कोविड-19 रोगियों समेत राज्य में 266 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15,842 हो गया है। महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,47,018 है। विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 22,98,723 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य की राजधानी मुंबई में 970 नए मामले सामने आए जिससे इस शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,406 हो गई। वहीं उपगनरीय इलाकों में 2,957 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामले यहां बढ़कर 2,49,111 हो गए। विभाग के मुताबिक मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,493 हो गई है जबकि मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,970 हो गया है।

Web Title: Unlock 3 in Mumbai guideline: Malls to Open From August 5 Says BMC in Its SOP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे