अनलॉक-3 की तैयारी : दिल्ली मेट्रो परिचालन के लिए तैयार, हर कोच में अधिकतम 50 यात्री ही कर सकेंगे सफर, रेहडी-पटरी लगाने की मिलेगी अनुमति

By एसके गुप्ता | Published: July 27, 2020 07:41 PM2020-07-27T19:41:35+5:302020-07-27T19:42:14+5:30

मेट्रो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे के जरिए लोगों की निगरानी करेंगे। दिल्ली मेट्रो के 300 से अधिक मेट्रो ट्रेन सेट है। यह ट्रेन रोज अलग-अलग लाइन पर 5000 से अधिक फेरे लगाती हैं। 

Unlock-3: Delhi Metro ready for operation, only 50 passengers allow every coach | अनलॉक-3 की तैयारी : दिल्ली मेट्रो परिचालन के लिए तैयार, हर कोच में अधिकतम 50 यात्री ही कर सकेंगे सफर, रेहडी-पटरी लगाने की मिलेगी अनुमति

 दिल्ली मेट्रो के 300 से अधिक मेट्रो ट्रेन सेट है।

Highlightsदिल्ली में मेट्रो के परिचालन को लेकर भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मेट्रो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे के जरिए लोगों की निगरानी करेंगे।

नई दिल्ली: दिल्ली में रोजगार के अवसरों को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार हर तरह की कोशिशों में लगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दो टूक कहा कि दिल्ली के सुधरते हालातों को ध्यान में रखते हुए दोबारा लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

केजरीवाल ने एक रोजगार पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में कई लोगों ने अपना रोजगार खोया है और कारोबार पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।  यह पोर्टल ‘जॉब्स डॉट दिल्ली डॉट गव डॉट इन’ नियोक्ताओं और रोजगार चाहने वाले दोनों के लिये एक ‘रोजगार बाजार’ की तरह काम करेगा।

 दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस रोजगार पोर्टल की सेवायें निशुल्क होंगी और किसी भी आवेदक को इसमें पंजीकरण के लिये कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें रोजगार की तलाश है, वहीं दूसरी तरफ कई व्यापारी, कारोबारी, पेशेवर, ठेकेदार हैं जिन्हें उनके काम के लिये सही व्यक्ति नहीं मिल पा रहा है। यह पोर्टल दोनों को एक मंच पर आमने सामने लाकर इस कमी को दूर करेगा। उन्होंने कहा कि एक विशेष आदेश जारी किया जा रहा है, जिसमें रेहड़ी, ठेले वालों को काम शुरू करने की अनुमति दी जा रही है।

हर कोच में अधिकत्तम 50 यात्री कर पाएंगे सफर

दिल्ली में मेट्रो के परिचालन को लेकर भी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जब मेट्रो का परिचालन होगा तो उसमें भीड़ नहीं दिखेगा। हर कोच में अधिकत्तम 50 यात्री ही सफर कर पाएंगे। मेट्रो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे के जरिए लोगों की निगरानी करेंगे।

 दिल्ली मेट्रो के 300 से अधिक मेट्रो ट्रेन सेट है। यह ट्रेन रोज अलग-अलग लाइन पर 5000 से अधिक फेरे लगाती हैं। डीएमआरसी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मेट्रो परिचालन जरूरी है। फिलहाल दिल्ली सरकार की ओर से मेट्रो परिचालन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

Web Title: Unlock-3: Delhi Metro ready for operation, only 50 passengers allow every coach

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे