मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए अब अमेरिका ने बढ़ाये सुरक्षा परिषद में कदम, चीन के साथ टकराव संभव

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2019 09:19 AM2019-03-28T09:19:15+5:302019-03-28T09:22:31+5:30

पिछली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल किये जाने के प्रस्ताव का 15 सदस्यों में से 14 ने समर्थन किया था।

United States circulated resolution in unsc to blacklist Masood Azhar | मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए अब अमेरिका ने बढ़ाये सुरक्षा परिषद में कदम, चीन के साथ टकराव संभव

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

HighlightsUNSC में पिछले चार बार से मसूद अजहर पर बैन की कोशिश हो चुकी है नाकामचीन ने इसी महीने मसूद पर बैन लगाने के प्रस्ताव पर लगाया था वीटोमसूद के मामले पर अमेरिका के आगे आने से चीन के साथ बढ़ सकता है उसका टकराव

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए अब अमेरिका ने भी मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिये हैं। अमेरिका ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के सामने एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें मसूद अजहर पर बैन लगाने की बात कही गई है। ऐसे में अमेरिका के इस कदम से चीन के साथ इस मुद्दे पर उसकी टकराहट तय मानी जा रही है।

चीन ने करीब दो हफ्ते पहले ही मसूद अजहर के अल-कायदा से कथित संबंध के बावजूद उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया था। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए अब अमेरिका ने खुद पहल किया है। अमेरिका के इस कदम का ब्रिटेन, फ्रांस ने भी साथ दिया है।


बता दें कि पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले की भी जिम्मेदारी ली थी। अमेरिका की ओर से दिये गये मसौदे में जैश के आत्मघाती हमले की निंदा की गई है और निर्णय लिया गया है कि अजहर को यूएन के अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट की तरह की प्रतिबंधित लिस्ट में डाला जाए।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इस प्रस्ताव पर वोटिंग कब होगी। इस वोटिंग के दौरान भी चीन वीटो लगा सकता है क्योंकि वह भी ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका की तरह सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य देश है।

इससे पहले चार बार मसूद अजहर को यूएन की प्रतिबंधित लिस्ट में डालने की कोशिश हो चुकी है। चीन में इसमें तीन बार सीधे तौर पर रोड़ा अटकाया और पिछली बार उसने 'तकनीकी रोक' लगा दी थी। यह तकनीकी रोक 9 महीनों के लिए वैध है। पिछली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल किये जाने के प्रस्ताव का 15 सदस्यों में से 14 ने समर्थन किया था लेकिन चीन एक मात्र देश था जो इसके पक्ष में नहीं था।

Web Title: United States circulated resolution in unsc to blacklist Masood Azhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे