यवतमाल में किसान महापंचायत करने पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा

By भाषा | Published: February 19, 2021 05:32 PM2021-02-19T17:32:08+5:302021-02-19T17:32:08+5:30

United Farmer's Front adamant on holding farmers mahapanchayat in Yavatmal | यवतमाल में किसान महापंचायत करने पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा

यवतमाल में किसान महापंचायत करने पर अड़ा संयुक्त किसान मोर्चा

नागपुर, 19 फरवरी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यवतमाल जिला प्रशासन द्वारा 20 फरवरी को किसान नेता राकेश टिकैत को महापंचायत आयोजित करने की अनुमति देने से मना किए जाने के बावजूद इसके आयोजक संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा कि वह जनसभा आयोजित करने के निर्णय पर अडिग है ।

एसकेएम ने कहा है कि अगर टिकैत एवं अन्य नेताओं को यवतमाल में रोका गया तो धरना दिया जायेगा ।

यवतमाल जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये बृहस्पतिवार को लोगों के जमा होने पर रोक लगाने और स्कूलों को दस दिनों के लिये बंद करने के निर्देश बृहस्पतिवार को दिए थे ।

तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं में शामिल टिकैत के शनिवार को यवतमाल का आजाद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। हालांकि, जिला प्रशासन ने इसके लिये अनुमति नहीं दी है।

आयोजकों को का कहना है कि उनलोगों ने प्रशासन को जनसभा की अनुमति देने के लिये ताजा अर्जी दी है । हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

एसकेएम के महाराष्ट्र के संयोजक संदीप गिड्डे ने पीटीआई भाषा के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यवतमाल में हम लोग कल महापंचायत करने पर अडिग हैं । राकेश टिकैत एवं मोर्चा के कुछ अन्य नेता जनसभा को संबोधित करेंगे । वह आज रात नागपुर पहुंचेंगे और कल यवतमाल में समारोह को संबोधित करेंगे ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किंतु यदि टिकैत एवं अन्य नेताओं को रोका गया, तो हम लोग जिस स्थान प उन्हें रोका जायेगा वहीं ‘ठिय्या आंदोलन’ (धरना प्रदर्शन) शुरू कर देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: United Farmer's Front adamant on holding farmers mahapanchayat in Yavatmal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे