भारतीय दूल्हा और नेपाली दूल्हन की शादी, महज 15 मिनट में विवाह कर पत्नी संग लौटा घर, जवानों ने दी शुभकामनाएं 

By भाषा | Published: July 15, 2020 07:47 PM2020-07-15T19:47:58+5:302020-07-15T19:50:36+5:30

पिथौरागढ़ के पास जिबी गांव के निवासी कमलेश चंद ने नेपाल के दारचूला जिले के धुलकोट गांव के तिग्राम की बेटी राधिका से शादी की है।

Unique wedding of Indian groom and Nepalese groom, married and returned home with wife in just 15 minutes | भारतीय दूल्हा और नेपाली दूल्हन की शादी, महज 15 मिनट में विवाह कर पत्नी संग लौटा घर, जवानों ने दी शुभकामनाएं 

भारत और नेपाल विवाद के बीच बॉर्डर पर भारतीय लड़के और नेपाली लड़की ने रचाई शादी।

Highlights दूल्हा अपनी नवविवाहिता नेपाली पत्नी को यहां लाया और उसका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। नेपाली मानचित्र में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा जैसे भारतीय क्षेत्रों को नेपाली भूभाग के रूप में दर्शाया गया है जिस पर भारत ने आपत्ति प्रकट की है।

पिथौरागढ़: भारत और नेपाल के लोगों के बीच करीबी संबंधों की बानगी एक बार फिर तब देखने को मिली जब बुधवार को यहां के पास जिबी गांव का एक दूल्हा अपनी नवविवाहिता नेपाली पत्नी को यहां लाया और उसका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

धारचूला के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि काली नदी पर बने सीमा पुल के माध्यम से भारत में प्रवेश करते ही धारचूला में भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने दम्पत्ति का स्वागत किया। अधिकारी ने कहा, “दोनों देशों के प्रशासन ने नवविवाहित जोड़े के भारत में प्रवेश के लिए पुल के फाटक खोल दिए। यहां दुल्हन के ससुराल वाले रहते हैं।” उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ के पास जिबी गांव के निवासी कमलेश चंद ने नेपाल के दारचूला जिले के धुलकोट गांव के तिग्राम की बेटी राधिका से शादी की है।

कमलेश चंद ने कहा, “हमें बहुत कम समय के लिए नेपाल में प्रवेश करने की अनुमति मिली जिसके बाद हम वहां गए और शादी करने के तुरंत बाद लौट आए।” उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा के दोनों ओर स्थित गांवों के निवासियों के बीच एक दूसरे के साथ करीबी पारिवारिक संबंध हैं जो हाल में नेपाली संसद द्वारा एक आधिकारिक मानचित्र को मंजूरी दिये जाने के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए मतभेदों से भी बेपरवाह हैं। नेपाली मानचित्र में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा जैसे भारतीय क्षेत्रों को नेपाली भूभाग के रूप में दर्शाया गया है जिस पर भारत ने आपत्ति प्रकट की है।

Web Title: Unique wedding of Indian groom and Nepalese groom, married and returned home with wife in just 15 minutes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे