केंद्रीय ​मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से पहुंचे संसद, जानिए इसकी खासियत

By अनिल शर्मा | Published: March 30, 2022 10:28 AM2022-03-30T10:28:01+5:302022-03-30T10:49:05+5:30

केंद्रीय ​मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से पहुंचे संसद, कहा- हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बनेंगे

Union Road Transport & Highways minister Nitin Gadkari rides in a green hydrogen-powered car to Parliament | केंद्रीय ​मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से पहुंचे संसद, जानिए इसकी खासियत

केंद्रीय ​मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से पहुंचे संसद, जानिए इसकी खासियत

Highlightsकेंद्रीय ​मंत्री नितिन गडकरी ने आज ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार का सफर कियाकेंद्रीय ​मंत्री ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सवार होकर संसद पहुंचे

दिल्ली: केंद्रीय ​मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद के लिए रवाना हुए। नितिन गडकरी ने कहा, "ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा, इसके स्टेशन होंगे और देश का आयात भी बचेगा। इसके कारण नए रोजगार का भी निर्माण होगा। हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बनेंगे।"

गौरतलब है कि सरकार और ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर काफी जोर दे रही हैं। इस वक्त इसकी चर्चा और बढ़ गई है जब पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफे हो रहे हैं। लिहाजा देश में इलेक्ट्रिक कारें की मांग और जरूरतों पर जोर दिया जा रहा है। इसी को बढ़ावा देने के लिए नितिन गडकरी बुधवार हाइड्रोजन से चलनेवाली कार से संसद पहुंचे।

बता दें कि टोयोटा ने एडवांस तकनीक FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वीकल) मिराई को इंडिया में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉन्च किया जिसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काफी तारीफ की। यह वही हाइड्रोजन से चलने वाली मिराई कार है जिसकी आज उन्होंने सवारी की।

 टाटा नेक्सॉन ईवी या एमजी मोटर्स की जेडएस ईवी की तरह टोयोटा की मिराई भी इलेक्ट्रिक कार है। इसमें भी इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो कार को पावर सप्लाई करती है। इसमें बड़े साइज की लीथियम आयन बैटरी लगी होती है जिसमें इलेक्ट्रिसिटी स्टोर रहती है। उससे एनर्जी लेकर कार में लगी मोटर पहियों को पावर देती है। हालांकि FCEV गाड़ियों में बैटरी एकदम छोटी होती है। इसमें हाइड्रोजन फ्यूल टैंक होता है जिसमें हाइड्रोजन फ्यूल सेल विखंडित होकर एनर्जी पैदा करते हैं।

Web Title: Union Road Transport & Highways minister Nitin Gadkari rides in a green hydrogen-powered car to Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे