गोवा के अस्पताल से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक को मिली छुट्टी

By भाषा | Published: February 24, 2021 04:29 PM2021-02-24T16:29:21+5:302021-02-24T16:29:21+5:30

Union minister Shripad Naik discharged from Goa hospital | गोवा के अस्पताल से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक को मिली छुट्टी

गोवा के अस्पताल से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक को मिली छुट्टी

पणजी, 24 फरवरी केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक को बुधवार को गोवा मेडिकल कालेज और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

एक दुर्घटना में घायल होने के बाद एक महीने से अधिक समय से उनका यहां इलाज चल रहा था।

दुर्घटना में उनकी पत्नी और एक सहयोगी की मौत हो गई थी।

नाईक को 12 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अस्पताल के डीन डॉ शिवानंद बांदेकर ने कहा कि मंत्री को अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पर उनका इलाज जारी रहेगा।

नाईक ने पीटीआई-भाषा से कहा कि यदि डॉक्टर अनुमति देंगे तो वह संसद के आगामी सत्र में भाग लेने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, “डॉक्टरों की सलाह के आधार पर मैं संसद के सत्र में शामिल होऊंगा।”

मंत्री ने कहा कि अस्पताल में भी वह काम कर रहे थे और उन कागजात पर हस्ताक्षर कर रहे थे जो सदन में पेश किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union minister Shripad Naik discharged from Goa hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे