केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कुलगाम घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मृतकों के परिजन को 5 लाख देने की घोषणा

By भाषा | Published: October 24, 2018 03:10 AM2018-10-24T03:10:02+5:302018-10-24T03:10:02+5:30

गौरतलब है कि कुलगाम जिले के लारू गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे और अभियान समाप्त हो गया था। सुरक्षाबल वहां से चले गए लेकिन कुछ नागरिक तत्काल मुठभेड़ स्थल में चले गए और वहां अचानक विस्फोट हो गया जिसमें सात नागरिक मारे गए।

Union Minister Rajnath Singh told Kulgam incident, unfortunate, announcing Rs 5 lakh to the relatives of the dead | केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कुलगाम घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मृतकों के परिजन को 5 लाख देने की घोषणा

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कुलगाम घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, मृतकों के परिजन को 5 लाख देने की घोषणा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ स्थल में विस्फोट में सात नागरिकों के मारे जाने की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया साथ ही लोगों से ऐसे स्थानों पर नहीं जाने को कहा जहां सुरक्षा अभियान चल रहे हों। 

गृह मंत्री ने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

गृह मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘कुलगाम में एक घटना हुई है। मुझे बताया गया कि इसमें कुछ नागरिक मारे गए हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे बताया गया कि अभियान समाप्त हो गया था और सुरक्षा बल वहां से चले गए थे लेकिन कुछ लोग उस स्थान पर पहुंच गए और वहां किसी कारण से विस्फोट हो गया। हमें लोगों के मारे जाने का दुख है।’’ 

उन्होंने कहा कि वह मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। साथ ही कहा,‘‘किसी जीवन का मूल्य रुपयों से तय नहीं किया जा सकता फिर भी मैं प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करता हूं।’’ 

उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि लोगों के सहयोग से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त होगा और प्रदेश भारत के विकसित राज्यों की कतार में शामिल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सुरक्षा बल कोई अभियान चला रहे हैं तो मैं लोगों से वहां नहीं जाने की अपील करता हूं। सुरक्षा बल ऐहतियात बरतते हैं और हमने उन्हें ऐसा करने के निर्देश लगातार दिए हैं।’’ 

गौरतलब है कि कुलगाम जिले के लारू गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे और अभियान समाप्त हो गया था। सुरक्षाबल वहां से चले गए लेकिन कुछ नागरिक तत्काल मुठभेड़ स्थल में चले गए और वहां अचानक विस्फोट हो गया जिसमें सात नागरिक मारे गए।

सिंह ने बताया कि अधिकारियों और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत के दौरान केरन,तंगधार, करगिल,द्रॉस ,माछिल तथा गुरेज सीमाई इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी सड़क का निर्माण का मुद्दा भी उठा।

उन्होंने कहा,‘‘मैंने सड़क परिवहन मंत्रालय से इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। यह सड़क बनाई जाएगी।’’ 

Web Title: Union Minister Rajnath Singh told Kulgam incident, unfortunate, announcing Rs 5 lakh to the relatives of the dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे