बीजेपी ने राज्यसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल को बनाया उपनेता, रविशंकर प्रसाद की लेंगे जगह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2019 01:25 PM2019-06-12T13:25:01+5:302019-06-12T13:25:01+5:30

रेल मंत्री पीयूष गोयल रविशंकर प्रसाद की जगह ले रहे हैं। रविशंकर प्रसाद दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। लोकसभा चुनाव-2019 में रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीते हैं।

Union Minister Piyush Goyal appointed deputy leader of house in rajya sabha | बीजेपी ने राज्यसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल को बनाया उपनेता, रविशंकर प्रसाद की लेंगे जगह

बीजेपी ने राज्यसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल को बनाया उपनेता, रविशंकर प्रसाद की लेंगे जगह

Highlightsनरेन्द्र मोदी सरकार 5 जुलाई 2019 को पूर्ण बजट 2019-20 पेश करने वाली है। सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में पार्टी का उपनेता बनाया है। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को राज्यसभा में पार्टी का नेता बनाया गया था। रेल मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा के महाराष्ट्रा से सांसद हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार की नई कैबिनेट में  पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय दिया गया है। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल रविशंकर प्रसाद की जगह ले रहे हैं। रविशंकर प्रसाद दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। लोकसभा चुनाव-2019 में रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीते हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार की नई कैबिनेट में रविशंकर को कानून मंत्रालय दिया गया है। 

सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। लोकसभा अध्यक्ष को 19 जून को चुना जायेगा। राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को 20 जून को संबोधित करेंगे। आर्थिक सर्वेक्षण चार जुलाई को पेश किया जायेगा। सत्र की कुल 30 बैठकें होंगी। नरेन्द्र मोदी सरकार 5 जुलाई 2019 को पूर्ण बजट 2019-20 पेश करने वाली है। 

Web Title: Union Minister Piyush Goyal appointed deputy leader of house in rajya sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे