वाजपेयी के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू AIIMS में भर्ती, नाक का होगा ऑपरेशन

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 15, 2018 08:32 AM2018-06-15T08:32:43+5:302018-06-15T08:57:06+5:30

एक ओर जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद चलते एम्स में भर्ती हैं तो वहीं दूसरी ओर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू को भी सेहत खराब होने के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है।

Union Minister of State for Home Affairs kiren rijiju admitted in AIIMS hospital after ex pm atal bihari vajpayee | वाजपेयी के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू AIIMS में भर्ती, नाक का होगा ऑपरेशन

वाजपेयी के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू AIIMS में भर्ती, नाक का होगा ऑपरेशन

नई दिल्ली, 15 जून। एक ओर जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद के चलते एम्स में भर्ती हैं तो वहीं दूसरी ओर अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू को भी सेहत खराब होने के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक किरेन रिजिजू को नाक की सर्जरी कराने के लिए गुरूवार को एम्स में भर्ती किया गया है। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि नाक का ऑपरेशन करने के लिए उन्हें भर्ती किया गया है। 

यह भी पढ़ें: AIIMS से आई राहत भरी खबर, अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में सुधार, जल्द होगी छुट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि, ऑपरेशन के बाद दो से तीन दिन में उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। रिजिजू के कुछ मेडिकल टेस्ट भी कराए गए हैं। बता दें कि पिछले ही महीने केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू को पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए एम्स में भर्ती होना पड़ा था।  



वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, किरेन रिजिजू को शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि उन्हें साइनस की समस्या थी जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी नाक का ऑपरेशन चल रहा है।

यह भी पढ़ें: जब अपनी बीमारी पर बोले अटल बिहारी वाजपेयी- 'जितना बीमार हूं, उतना ही लिखिए'

वाजपेयी बीते कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें बीती 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच करते हुए संक्रमण के साथ उन्हें कंजेशन की समस्या बताई थी।  

हांलाकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में अब पहले सुधार है। इस बात की जानकारी एम्स ने हाल ही में एक मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि उनकी सेहत में काफी सुधार है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Union Minister of State for Home Affairs kiren rijiju admitted in AIIMS hospital after ex pm atal bihari vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे