केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बीजद पर विकास परियोजनाओं को रोकने का लगाया आरोप, कहा-ओडिशा सरकार नहीं कर रही सहयोग

By भाषा | Published: March 4, 2019 05:29 AM2019-03-04T05:29:57+5:302019-03-04T05:29:57+5:30

राज्य की बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने दावा किया कि राज्य सरकार से ‘‘सहयोग की कमी’’ के कारण 1.36 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं रूक गई।

Union minister Jayant Sinha has accused the BJD of blocking development projects, said -The Odisha government is not supporting the cooperation | केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बीजद पर विकास परियोजनाओं को रोकने का लगाया आरोप, कहा-ओडिशा सरकार नहीं कर रही सहयोग

केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बीजद पर विकास परियोजनाओं को रोकने का लगाया आरोप, कहा-ओडिशा सरकार नहीं कर रही सहयोग

केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर राज्य में 1.36 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को रोकने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा कि विकास की गति को दोहरी क्षमता के साथ तेज किये जाने के लिए केन्द्र तथा राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए वोट किया जाना चाहिए।

केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री सिन्हा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें कई परियोजनाओं को लागू करने के लिए ओडिशा सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इसलिए दोहरे इंजन के साथ तीव्र उन्नति के लिए केन्द्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाया जाना चाहिए।’’ 

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक ही साथ होंगे।




राज्य की बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने दावा किया कि राज्य सरकार से ‘‘सहयोग की कमी’’ के कारण 1.36 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं रूक गई।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि एक ही पार्टी दोनों स्थानों पर सरकार बनाती है तो केन्द्र और राज्य देश के समग्र विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे।’’ 

सिन्हा ने कहा कि केंद्र ओडिशा में विमानन क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 935 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक नया टर्मिनल बनाया जा रहा है।

Web Title: Union minister Jayant Sinha has accused the BJD of blocking development projects, said -The Odisha government is not supporting the cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा