केंद्रीय मंत्री ने पूछा-कौन है प्रशांत किशोर? PK ने दिया जवाब- मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को क्यों जानेंगे वे?

By स्वाति सिंह | Published: December 28, 2019 11:59 AM2019-12-28T11:59:23+5:302019-12-28T12:02:08+5:30

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूछा, 'प्रशांत किशोर कौन है?' दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है।

Union Minister asked - Who is Prashant Kishore ?, PK replied - Why would he know a common man like me? | केंद्रीय मंत्री ने पूछा-कौन है प्रशांत किशोर? PK ने दिया जवाब- मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को क्यों जानेंगे वे?

दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है।

Highlightsहरदीप ने शुक्रवार को कहा कि 'कौन हैं प्रशांत किशोर? मैं इन्हें नहीं जानता।' जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने केंद्रीय मंत्री के बयान का जवाब दिया है

दिल्लीविधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अब सियासी गलियारा गरमाया हुआ है। चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के लिए से जुड़े प्रशांत किशोर को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप ने शुक्रवार को कहा कि 'कौन हैं प्रशांत किशोर? मैं इन्हें नहीं जानता।' इस पर जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री के बयान का जवाब दिया है।

पीके ने कहा वह एक वरिष्ठ मंत्री हैं। वह मेरे जैसे सामान्य को क्यों जानेंगे? दिल्ली में बिहार और यूपी के रहने वाले मेरे जैसे लाखों लोग रहते हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री मुझे जैसे लोगों को जानेंगे?

बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पूछा, 'प्रशांत किशोर कौन है?' दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। पुरी दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं। अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल नीत आप द्वारा आई-पीएसी की सेवा लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने उन्होंने कहा 'प्रशांत किशोर कौन है?'

संवाददाताओं ने जब मंत्री को बताया कि किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्रत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा, ‘‘उस समय में मैं नहीं था (पार्टी में)।’’ संवाददाताओं ने जब उनसे कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाईटेड) के उपाध्यक्ष हैं तो पुरी ने कहा, ‘‘हो सकता है मुझे जानना चाहिए लेकिन मैं उन्हें (किशोर को) नहीं जानता।’’ 

केजरीवाल ने 14 दिसम्बर को घोषणा की थी कि आई-पीएसी अब उनकी पार्टी के साथ है। केंद्रीय मंत्री ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को लागू करने में बाधा डाल रही है। उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक रूख ‘‘झूठ के पुलिंदा’’ पर आधारित है। तीन दिनों पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ी क्लस्टर के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरुआत की और महानगर के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में रहने वाले 65 हजार परिवारों के लिए मालिकाना प्रमाण पत्र जारी किए। पुरी ने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल) अपने दंभ और एक योजना के नाम को प्राथमिकता दी है। उन्होंने अपने अहंकार के लिए योजना की बलि चढ़ा दी। व्यक्ति (केजरीवाल) फ्लॉप है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी योजना के नाम पर विकास होने जा रहा है तो आपने अपने लोगों को इससे वंचित किया है।।।।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने हर परियोजना में बाधा डाला है चाहे वह मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण में हो या रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में हो। 
 

Web Title: Union Minister asked - Who is Prashant Kishore ?, PK replied - Why would he know a common man like me?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे