राजनाथ सिंह ने कहा, डोकलाम में दोनों देशों के सशस्त्र बल पूरी तरह से संयम का पालन कर रहे हैं

By भाषा | Published: July 17, 2019 01:57 PM2019-07-17T13:57:09+5:302019-07-17T13:57:09+5:30

भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात के संदर्भ में सदन में दिए गए अपने वक्तव्य में सिंह ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों के सशस्त्र बल पूरी तरह से संयम का पालन कर रहे हैं। डोकलाम में 2017 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच महीनों तक गतिरोध देखने को मिला था।

Union Defence Minister, Rajnath Singh in Lok Sabha: Currently in Doklam, both sides (India & China) are exercising restraint. | राजनाथ सिंह ने कहा, डोकलाम में दोनों देशों के सशस्त्र बल पूरी तरह से संयम का पालन कर रहे हैं

भारत और चीन सीमा पर शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान कर रहे हैं।

Highlightsरक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वुहान में शिखर बैठक की थी।भारत और चीन सीमा पर शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि भारत और चीन सीमा पर शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान कर रहे हैं।

भारत-चीन सीमा पर मौजूदा हालात के संदर्भ में सदन में दिए गए अपने वक्तव्य में सिंह ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों के सशस्त्र बल पूरी तरह से संयम का पालन कर रहे हैं। डोकलाम में 2017 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच महीनों तक गतिरोध देखने को मिला था।

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वुहान में शिखर बैठक की थी जहां यह फैसला हुआ था कि सीमा पर शांति एवं स्थिरता बरकरार रखी जाएगी। सिंह ने कहा, ‘‘भारत और चीन सीमा पर शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए द्विपक्षीय समझौतों का सम्मान कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Union Defence Minister, Rajnath Singh in Lok Sabha: Currently in Doklam, both sides (India & China) are exercising restraint.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे