केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अध्यक्षता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2019 05:56 AM2019-06-12T05:56:25+5:302019-06-12T05:56:25+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के सभी सचिवों के साथ हुई बातचीत के अगले दिन होने जा रही है। इस अहम बैठक के बाद ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी।

Union Council of Ministers meeting today, Prime Minister Modi will preside over | केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अध्यक्षता

केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अध्यक्षता

Highlightsइस बैठक में पांच जुलाई को संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट की तैयारियों पर चर्चा संभावित है।केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली नई एनडीए सरकार के इरादे का पहला बयान होगा।

मंत्रियों को जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुधवार को होगी। इस बैठक पर हर किसी की निगाह होगी। इस बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के सभी सचिवों के साथ हुई बातचीत के अगले दिन होने जा रही है। इस अहम बैठक के बाद ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। खबर के अनुसार इस बैठक में पांच जुलाई को संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट की तैयारियों पर चर्चा संभावित है।

केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली नई एनडीए सरकार के इरादे का पहला बयान होगा। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार के एजेंडे पर 10 अध्यादेशों की जगह लेनेवाले कानूनों सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक भी हैं, जो अगले सप्ताह शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान पेश किए जाने हैं।
 
 मंगलवार को सामने आया था कि प्रधानमंत्री मंत्रियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं औैर उनके बारे में लोगों को जागरूक करने के संबंध में बताते थे. मोदी महत्वपूर्ण मंत्रालयों और क्षेत्रों के प्रदर्शन की समीक्षा भी करते हैं। इतना ही नहीं मंत्रिमंडल की पहली बैठक में मोदी सरकार ने सभी किसानों को प्रधानमंत्री-किसान योजना के दायरे में लाने के लिए उसके विस्तार को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।

Web Title: Union Council of Ministers meeting today, Prime Minister Modi will preside over

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे