वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश करेंगी पूर्ण बजट, 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा संसद सत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2019 08:19 PM2019-05-31T20:19:48+5:302019-05-31T20:19:48+5:30

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लोकसभा के स्पीकर का चयन 19 जून को हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेनका गांधी लोकसभा स्पीकर हो सकती हैं। 

Union Budget will be presented on July 5 nirmala sitharaman will present | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश करेंगी पूर्ण बजट, 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा संसद सत्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को पेश करेंगी पूर्ण बजट, 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा संसद सत्र

Highlightsकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, किसानों को हर साल 3000 रुपये की पेंशन, 60 साल पूरे होने पर 3000 रुपया मासिक पेंशन प्राप्ति होगी। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पशुओं का टीकाकरण कराएगी केंद्र सरकार।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट ने अपना काम शुरू कर दिया है। कैबिनेट बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है कि 5 जुलाई को सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। 17 जून से 26 जुलाई तक संसद का सत्र चलेगा। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था।

निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को  पूर्ण बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण उन महिला नेताओं में से एक हैं जो देश की पहली महिला रक्षा मंत्री बनी हैं। हालांकि उनसे पहले तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद के साथ-साथ वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि लोकसभा के स्पीकर का चयन 19 जून को हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेनका गांधी लोकसभा स्पीकर हो सकती हैं। 30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी सहित कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें 24 कैबिनेट 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की विभाग सौंपा गया है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया। नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवह मंत्री बनाया गया है। 

मोदी सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक के बाद लिए गए ये अहम फैसले 

- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, किसानों को हर साल 3000 रुपये की पेंशन, 60 साल पूरे होने पर 3000 रुपया मासिक पेंशन प्राप्ति होगी। 

- सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पशुओं का टीकाकरण कराएगी केंद्र सरकार।  

- प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस वार्ता में बताया छोटे व्यापारियों के लिए मोदी सरकार की पेंशन योजना भी है। 

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभालने के बाद पहले फैसले के रूप में 'पीएम स्कॉलरशिप स्कीम' में बड़े बदलाव को मंजूरी दी है। छात्रवृत्ति के तहत लड़कों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है और लड़कियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को 2250 रुपये से बढ़कार 3000 रुपये कर दी गई है।

Web Title: Union Budget will be presented on July 5 nirmala sitharaman will present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे