'समान नागरिक संहिता जल्द ही देश में लागू की जाएगी', हैदराबाद में बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2023 10:58 PM2023-05-14T22:58:03+5:302023-05-14T23:00:26+5:30

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं। लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे। वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा। वह दिन दूर नहीं है। समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है

'Uniform Civil Code will be implemented in the country soon', Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma said in Hyderabad | 'समान नागरिक संहिता जल्द ही देश में लागू की जाएगी', हैदराबाद में बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा

'समान नागरिक संहिता जल्द ही देश में लागू की जाएगी', हैदराबाद में बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा

Highlightsशर्मा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगीअपने संबोधन में उन्होंने कहा, देश में बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगीअसम के मुख्यमंत्री ने कहा- देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है

हैदराबाद: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे। 

शर्मा ने कहा, ‘‘भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं। लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे। वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा। वह दिन दूर नहीं है। समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है।’’ 

असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर शर्मा ने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है। 

उन्होंने कहा कि ‘राजा’ के पास पांच महीने ही बचे हैं। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिंदू के नाम पर और कुछ नहीं होगा। शर्मा ने कहा, ‘‘जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा।’’

(कॉपी भाषा)

Web Title: 'Uniform Civil Code will be implemented in the country soon', Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma said in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे