वैलेंटाइन सप्ताह शुरू होते ही बेरोजगार पिंकी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिखा खत

By एस पी सिन्हा | Published: February 7, 2023 06:55 PM2023-02-07T18:55:31+5:302023-02-07T18:57:10+5:30

अपने खत में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि आप तो लव मैरिज कर लिए हैं, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। यह खत मगही में बड़े ही मजेदार तरीके से लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

Unemployed Pinky writes a letter to Deputy Chief Minister of Bihar Tejashwi Yadav as soon as the Valentine's week started | वैलेंटाइन सप्ताह शुरू होते ही बेरोजगार पिंकी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिखा खत

वैलेंटाइन सप्ताह शुरू होते ही बेरोजगार पिंकी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लिखा खत

Highlightsबेरोजगार पिंकी नाम की एक लड़की ने तेजस्वी यादव के नाम एक चिट्ठी लिखी हैअपने खत में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि आप तो लव मैरिज कर लिए हैं, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल हैह खत मगही में बड़े ही मजेदार तरीके से लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है

पटना: बिहार में बेरोजगारों के द्वारा अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसा जाने लगा है। वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत होने के साथ ही बेरोजागरों ने भी उसी भाषा में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। इसी कड़ी में बेरोजगार पिंकी नाम की एक लड़की ने तेजस्वी यादव के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बनारस वाला इश्क किताब के लेखक प्रभात बंधुल्या का भी जिक्र किया गया है।

अपने खत में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि आप तो लव मैरिज कर लिए हैं, लेकिन हमर मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। यह खत मगही में बड़े ही मजेदार तरीके से लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पिंकी कौन है। अपने खत में पिंकी कहती है- 

डियर तेजस्वी जी, उप मुख्यमंत्री, बिहार
आपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं। आप तो लव मैरेज कर लिए। लेकिन हमर मैरेज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो परपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा। एक तो भैंकेंसी नहीं आता है और भैंकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है। ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम प्रपोज भी ना कर पाएंगे। हम उधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन हमारे बियाह की तैयारी में। हमारी सब सहेली लोग का तो बच्चा भी हो गया है बियाह के बाद। मन बड़ी मायूस हो रहा है ई सब सोच सोच के। बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे। प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे?

आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड लवर पिंकी (फ्रॉम पटना)

यहां बता दें कि प्रभात बांधुल्य बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। इनका पहला उपन्यास ‘बनारस वाला इश्क’ है। जिसके बाद पिछले दो साल से वे टीवी सीरियल और फिल्म पटकथा लेखन से जुड़े हैं। प्रभात बीएचयू लॉ स्कूल के छात्र रहें हैं। सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय प्रभात वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में वकील हैं। युवा वर्ग के मन को टटोलने में एक्सपर्ट प्रभात लोकल भाषा को कलम की ताकत देने के लिए जाने जाते हैं।
 

Web Title: Unemployed Pinky writes a letter to Deputy Chief Minister of Bihar Tejashwi Yadav as soon as the Valentine's week started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे