दक्षिणी दिल्ली के बाजार में अचेत होकर गिरा शख्स, कोरोना के डर से कोई नहीं आया पास, तीन घंटे बाद पहुंची मदद पर मौत

By विनीत कुमार | Published: May 28, 2020 08:22 AM2020-05-28T08:22:23+5:302020-05-28T11:23:56+5:30

दक्षिणी दिल्ली के युसूफ सराय बाजार में एक शख्स बुधवार को अचेत होकर गिर पड़ा। हालांकि, कोरोना के डर से तीन घंटे तक उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया।

unconscious man fails in Delhi market, nobody came near due to corona fear, get help for over 3 hours dies | दक्षिणी दिल्ली के बाजार में अचेत होकर गिरा शख्स, कोरोना के डर से कोई नहीं आया पास, तीन घंटे बाद पहुंची मदद पर मौत

दक्षिणी दिल्ली के बाजार में अचेत होकर गिरा शख्स, किसी ने नहीं की मदद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदक्षिणी दिल्ली के बाजार में अचेक होकर गिरा शख्स, नहीं मिली तीन घंटे तक मददबाद में पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा शख्स, नहीं बच सकी जान, कोरोना संक्रमण की अभी पुष्टि नहीं

पिछले साल तक दिल्ली के एम्स में एक परिचारक के तौर पर काम कर रहे 65 साल के एक शख्स की बुधवार को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के युसूफ सराय बाजार में वह अचानक अचेत होकर गिर पड़ा। उस तक मदद पहुंचने में तीन घंटे लग गए और आखिरकार अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शख्स जहां अचेत होकर गिरा, वहां और भी लोग मौजूद थे लेकिन कोरोना संक्रमण के डर किसी ने उसकी मदद तत्काल नहीं की। शख्स की मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाने वाले एक पुलिसकर्मी ने बताया कि उसकी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार इस शख्स को कोरोना संक्रमण था या नहीं, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो सका है। शख्स की पहचान बाद में कोटला मुबारकपुर के एक निवासी के तौर पर हुई है। वह बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे बाजार में अचेत गिरा मिला था। मदद करने वाले पुलिसकर्मी ने नाम उजागर नही करने की शर्त पर बताया, 'करीब तीन साल तक किसी ने उसकी मदद नहीं की। वे उसकी ओर से जाने से डर रहे थे क्योंकि उन्हें कोरोना संक्रमण का डर था।'

दोपहर करीब 1.30 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की जानकारी दी। डीसीपी (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक पुलिस अधिकारी वहां पहुंचा और एंबुलेंस बुलाकर शख्स को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

ठाकुर ने कहा, 'हमारे एक कॉन्सटेबल ने जल्दी में एक पीपीई किट का बंदोबस्त किया और उसे पहनकर अचेत शख्स को एंबुलेंस तक ले जाने में मदद की।'

मदद पहुंचाने वाले पुलिसकर्मी के अनुसार शख्स को पहले एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया हालांकि, जब एंबुलेंस के ड्राइवर ने सलाह दी कि संभव है कि उसे उस अस्पताल में दाखिला नहीं मिल सकेगा तो फिर उसे पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। पुलिसकर्मी के अनुसार शाम करीब 7 बजे अस्पताल की ओर से ये बताया गया कि शख्स की मौत हो चुकी है।

English summary :
According to a senior police officer, nothing has been clear about whether the man had a coronavirus infection or not. The man has since been identified as a resident of Kotla Mubarakpur. He was found unconscious in the market at around 10.30 am on Wednesday.


Web Title: unconscious man fails in Delhi market, nobody came near due to corona fear, get help for over 3 hours dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे