MP: सुषमा स्वराज के निधन पर तीन दिन शोक मनाएंगी उमा भारती, 14 साल बाद पहुंचीं BJP ऑफिस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 8, 2019 06:22 PM2019-08-08T18:22:34+5:302019-08-08T18:23:16+5:30

उमा भारती ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहन सुषमा स्वराज के निधन पर तीन दिन तक शोक मनाऊंगी.

Uma bharati will mourn the death of Sushma Swaraj for three days | MP: सुषमा स्वराज के निधन पर तीन दिन शोक मनाएंगी उमा भारती, 14 साल बाद पहुंचीं BJP ऑफिस

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं अपनी बहन सुषमा स्वराज के निधन पर तीन दिन का शोक मनाऊंगी. उमा ने कहा कि सुषमा स्वराज मेरी मां जैसी थी. तबीयत खराब होने के कारण वे उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा सकी थी. उमा भारती ने यह बात गुरुवार (08 अगस्त) को राजधानी भोपाल में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुषमा स्वराज के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही. 

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं अपनी बहन सुषमा स्वराज के निधन पर तीन दिन का शोक मनाऊंगी. उमा ने कहा कि सुषमा स्वराज मेरी मां जैसी थी. तबीयत खराब होने के कारण वे उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा सकी थी. उमा भारती ने यह बात गुरुवार (08 अगस्त) को राजधानी भोपाल में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुषमा स्वराज के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कही. 

उमा भारती ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहन सुषमा स्वराज के निधन पर तीन दिन तक शोक मनाऊंगी. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर में अस्वस्थ हुई और यही वजह है कि उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाई. 

उमा भारती ने कहा कि वो एक आदर्श गृहणी के साथ सफल राजनेता थीं. उन्होंने इस धारणा को गलत साबित कर दिया कि एक अच्छी गृहणी अच्छी राजनेता नहीं हो सकती हैं. इस दौरान उमा भारती बोलते हुए भावुक होकर कहा कि वो मेरे से 9 साल बड़ी थीं, लेकिन मेरी मां जैसी थीं. 

साथ ही कहा कि मैंने उनसे संयम धैर्य सीखा है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने भारतीय राजनीति में दुनिया भर में आदर्श स्थापित किया है. धारा 370 के बारे में उन्होंने जो ट्वीट किया उसमें उनकी देशभक्ति की पराकाष्ठा प्रदर्शित होती है.

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद यानी करीब 14 साल बाद गुरुवार को भाजपा कार्यालय पहुंची थी. उनके भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हुई है. पिछले कुछ दिनों से उमा भारती की मध्यप्रदेश में सक्रियता इस राजनीतिक हलचल का कारण है. हालांकि उमा भारती खुद खुलकर तो सामने नहीं आ रही हैं, लेकिन वे अपने समर्थक नेताओं के सहारे राजनीति करती नजर आ रही हैं.

Web Title: Uma bharati will mourn the death of Sushma Swaraj for three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे