असम में उल्फा उग्रवादियों ने की पांच लोगों की हत्या,  सीएम सोनोवाल और ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

By पल्लवी कुमारी | Published: November 2, 2018 12:00 AM2018-11-02T00:00:58+5:302018-11-02T00:00:58+5:30

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की कड़ी आलोचना की है। मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई। उन्होंने कहा, 'इस कायरतापूर्ण हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

ULFA Militants Line Up and Shoot Five Youths in Assam | असम में उल्फा उग्रवादियों ने की पांच लोगों की हत्या,  सीएम सोनोवाल और ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

असम में उल्फा उग्रवादियों ने की पांच लोगों की हत्या,  सीएम सोनोवाल और ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा उग्रवादियों ने हमला किया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है।  उल्फा उग्रवादियों ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या की है। घटना गुरुवार (एक नवम्बर) रात आठ बजे के आस-पास की है। 

पुलिस के मुताबिक, असम के तिनसुकिया के खेरोनी गांव में उल्फा उग्रवादियों ने हमला किया था। एक घर से पॉंच लोगों घर से निकाला गया और अंधाधुंध फायरिंग की गई। हमला के बाद हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी  प्रतिक्रिया

घटना पर  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए, इसे बंगाली मूल से जोड़ा। साथ ही उन्होंने हाल के समय में विवाद का केंद्र बने नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) पर भी निशाना साधा है। हालांकि पुलिस अधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि घटना को अंजाम उल्फा (इंडिपेंडेंट) गुट ही दी है। लेकिन पुलिस को इस बात का शक है। 


असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा- दोषियों पर सख्त कार्रवाई

घटना पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की कड़ी आलोचना की है। मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई। उन्होंने कहा, 'इस कायरतापूर्ण हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'



इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य के मंत्री केशव महंत और तपन गोगोई को डीजीपी कुलधर सैकिया के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। 

घटना पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद प्रक्रट किया है। राजनाथ सिंह ने कहा, इस घृणित अपराध के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ सिंह ने सीएम सोनोवाल से बात करके हालात का जायजा लिया है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: ULFA Militants Line Up and Shoot Five Youths in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे