UKSSSC paper leak case: पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने कहा, आवश्यकता पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे

By रुस्तम राणा | Published: September 23, 2022 03:31 PM2022-09-23T15:31:39+5:302022-09-23T15:36:29+5:30

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में अंतिम व्यक्ति के पकड़े जाने तक जांच जारी रहेगी। उन्होंने कहा, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

UKSSSC paper leak case If needed, all the avenues are open to investigation by CBI or any other agency, CM Dhami says | UKSSSC paper leak case: पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने कहा, आवश्यकता पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे

UKSSSC paper leak case: पेपर लीक मामले में सीएम धामी ने कहा, आवश्यकता पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे

Highlightsसीएम ने कहा- अब से विधानसभा में होने वाली सभी भर्तियों को पारदर्शी बनाएंगेसीएम ने भर्तियों को रद्द करने का निर्णय लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दियाऋतु भूषण खंडूड़ी ने विधानभा में हुईं 228 नियुक्तियां रद्द करने की सिफारिश की

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) मामले को लेकर शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है अगर जरूरत पड़ती है तो मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी द्वारा कराने के भी रास्ते खुले हैं। हिमालयी राज्य के सीएम ने कहा, मैं सभी गलत भर्तियों को रद्द करने का निर्णय लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देता हूं और हम अब से विधानसभा में होने वाली सभी भर्तियों को पारदर्शी तरीके से करने की योजना बनाएंगे।

इसके साथ ही धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में अंतिम व्यक्ति के पकड़े जाने तक जांच जारी रहेगी। उन्होंने कहा, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

एसटीएफ द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए धामी ने कहा, अब तक 41 गिरफ्तारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 से आयोग की भर्तियों में गड़बड़ी, घोटाला, प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं। लंबे समय से यह सबकुछ चलता रहा। अब इसे रुकना चाहिए। 

आपको बता दें कि विधानसभा में हुईं नियुक्तियों में अनिमितता के मामले में विधानसभा अध्‍यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए  228 नियुक्तियां रद्द करने की सिफारिश कर दी है। अब इस पर शासन फैसला लेगा। वहीं विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष के इस कठोर फैसले के कारण जद में कर्मचारियों में रोष है। 

Web Title: UKSSSC paper leak case If needed, all the avenues are open to investigation by CBI or any other agency, CM Dhami says

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे