महाकालेश्वर मंदिरः बॉलीवुड गाने पर वीडियो शूट, इंदौर की युवती के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

By बृजेश परमार | Published: October 11, 2021 10:01 PM2021-10-11T22:01:03+5:302021-10-11T22:02:09+5:30

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने सोमवार शाम को कहा, ‘‘वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला को नोटिस जारी किया गया है।’’

ujjain Mahakaleshwar Temple Video shoot Bollywood song case registered against Indore girl | महाकालेश्वर मंदिरः बॉलीवुड गाने पर वीडियो शूट, इंदौर की युवती के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

महिला को नोटिस जारी किया गया है।

Highlightsपुलिस ने युवती के खिलाफ भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।पिछले महीने छतरपुर पुलिस ने एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया था।युवती ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी थी। 

उज्जैनः पुलिस ने उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बॉलीवुड गाने पर अपना वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में इंदौर की एक युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ भादंवि की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र शुक्ला ने सोमवार शाम को कहा, ‘‘वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला को नोटिस जारी किया गया है।’’

इससे पहले दिन में नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और उज्जैन के एसपी को महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। यह आपत्तिजनक है क्योंकि ऐसा बार-बार हो रहा है। मैं ऐसे लोगों को आगाह कर रहा हूं कि भविष्य में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

वीडियो में फिल्मी गीत ‘‘रग रग में तू समाने लगा है’’ गीत पर महिला साड़ी पहने मंदिर के परिसर में खंभों के चारों और घूमते हुए दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने के बाद इंदौर की रहने वाली महिला ने दावा किया कि पुजारियों और हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई थी और इसके बाद उसने अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए एक वीडियो बयान जारी किया है।

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचन्द जुनवाल ने रविवार को कहा कि वीडियो भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के परिसर में शूट किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मनीषा रोशन नामक महिला ने बाद में अपने कृत्य के लिए माफी मांगी और अपने सभी वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिए।’’

रविवार को जारी वीडियो बयान में महिला ने कहा, ‘‘ मैंने उज्जैन के मंदिर में एक वीडियो शूट किया था, जो पुजारियों और हिंदू संगठनों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और भविष्य में इस बात का ध्यान रखूंगी कि मेरी किसी भी हरकत से किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।’’

पिछले महीने छतरपुर पुलिस ने एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। युवती के छतरपुर शहर के एक मंदिर के बाहर बॉलीवुड गानों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था। बाद में युवती ने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी थी। 

Web Title: ujjain Mahakaleshwar Temple Video shoot Bollywood song case registered against Indore girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे