UGC के नए मसौदा नियम: अब तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद स्नातक 'ऑनर्स' की मिलेगी डिग्री, 160 क्रेडिट करना होगा पूरा, जानें नियम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2022 07:48 AM2022-12-10T07:48:01+5:302022-12-10T07:53:53+5:30

मसौदे में कहा गया है, ‘‘अगर छात्र शोध विशेषज्ञता के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने चार साल के पाठ्यक्रम में एक शोध परियोजना शुरू करनी होगी। इससे उन्हें शोध विशेषज्ञता के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।’’

UGC's new draft rules Now four years of studies graduate Honours degree will be given | UGC के नए मसौदा नियम: अब तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद स्नातक 'ऑनर्स' की मिलेगी डिग्री, 160 क्रेडिट करना होगा पूरा, जानें नियम

UGC के नए मसौदा नियम: अब तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई के बाद स्नातक 'ऑनर्स' की मिलेगी डिग्री, 160 क्रेडिट करना होगा पूरा, जानें नियम

Highlightsछात्र 120 क्रेडिट पूरा होने पर तीन साल में स्नातक डिग्री प्राप्त करेंगे।वहीं 160 क्रेडिट पूरा होने पर चार साल में स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने में सक्षम होंगे।क्रेडिट स्कोर अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है।

नयी दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा तैयार नये नियमों के मसौदे के अनुसार छात्र तीन के बजाय चार साल की पढ़ाई पूरी करने पर ही स्नातक की ‘ऑनर्स’ डिग्री हासिल कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किए गए ‘चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम और क्रेडिट फ्रेमवर्क’ के मसौदे को सोमवार को अधिसूचित किए जाने की संभावना है।

‘‘छात्र 120 क्रेडिट (अकादमिक घंटों की संख्या के माध्यम से मापा जाता है) पूरा होने पर तीन साल में स्नातक डिग्री और 160 क्रेडिट पूरा होने पर चार साल में स्नातक ऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने में सक्षम होंगे।’’

मसौदे में कहा गया है, ‘‘अगर छात्र शोध विशेषज्ञता के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने चार साल के पाठ्यक्रम में एक शोध परियोजना शुरू करनी होगी। इससे उन्हें शोध विशेषज्ञता के साथ ऑनर्स की डिग्री मिलेगी।’’ फिलहाल छात्रों को तीन साल के स्नातक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद ऑनर्स डिग्री मिलती है। 

Web Title: UGC's new draft rules Now four years of studies graduate Honours degree will be given

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे