सत्ता के लिए हिंदुत्व को दरकिनार करने की आलोचना पर बोले उद्धव ठाकरे- मैंने अपना भगवा रंग नहीं बदला है

By भाषा | Published: January 23, 2020 11:55 PM2020-01-23T23:55:14+5:302020-01-23T23:55:14+5:30

सत्ता के लिए हिंदुत्व को दरकिनार करने की आलोचना का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को सहयोगी बनाकर मैंने नया राजनीतिक रास्ता अपनाया है। मैंने अपना रंग अपना अंतर्रंग नहीं बदला है। यह भगवा ही रहेगा।’’

Uddhav Thackeray says on criticism of bypassing Hindutva for power- not changed my saffron color | सत्ता के लिए हिंदुत्व को दरकिनार करने की आलोचना पर बोले उद्धव ठाकरे- मैंने अपना भगवा रंग नहीं बदला है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

Highlightsशिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही राजनीति में उन्हें नए सहयोगी मिले हैं लेकिन उन्होंने अपना ‘भगवा’ रंग नहीं बदला है। उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘मैं सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी का रंग नहीं बदलता हूं।’’

शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही राजनीति में उन्हें नए सहयोगी मिले हैं लेकिन उन्होंने अपना ‘भगवा’ रंग नहीं बदला है।

हिंदुत्व के मुद्दे को शुरुआत से उठाते रहे ठाकरे ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से अलग होकर राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बना ली।

शिवसेना ने बृहस्पतिवार को उद्धव ठाकरे को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने बाल ठाकरे को दिया गया अपना वह वचन पूरा कर लिया जिसमें उन्होंने राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी।

सत्ता के लिए हिंदुत्व को दरकिनार करने की आलोचना का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को सहयोगी बनाकर मैंने नया राजनीतिक रास्ता अपनाया है। मैंने अपना रंग अपना अंतर्रंग नहीं बदला है। यह भगवा ही रहेगा।’’

उद्धव ठाकरे की यह टिप्पणी मनसे प्रमुख राज ठाकरे के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘मैं सरकार बनाने के लिए अपनी पार्टी का रंग नहीं बदलता हूं।’’

Web Title: Uddhav Thackeray says on criticism of bypassing Hindutva for power- not changed my saffron color

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे