"शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ"

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 14, 2019 01:15 PM2019-01-14T13:15:10+5:302019-01-14T13:28:43+5:30

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैंने किसी से 'पटक देंगे' जैसे शब्द सुने हैं. शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है.

Uddhav Thackeray says no one born yet who defeat Shiv Sena | "शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ"

फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपने पूर्व सहयोगी दलों को हराने संबंधी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की हाल ही में की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है.

वे वरली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भगवान हनुमान की जाति के बारे में चर्चा करने वालों पर तीखा हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर इस तरह की टिप्पणी किसी अन्य धर्म के व्यक्ति ने की होती तो लोग उस व्यक्ति के दांत तोड़ देते. शाह के बयान की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा ''मैंने किसी से 'पटक देंगे' जैसे शब्द सुने हैं. शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से करने के लिए भी अमित शाह पर निशाना साधा और कहा जब आप एक बार जब का विश्वास खो देते हैं तो आपका कोई भी लड़ाई हारना तय है.

जब लोग भाजपा पर अपना विश्वास खो देंगे तो वे आपको सत्ता से हटा देंगे. लोकसभा चुनाव के पहले मोदी लहर पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा,''शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी हैं. शिवसेना ने चुनावों के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया ताकि उनका पर्दाफाश किया जा सके, जो हमेशा इसका उपयोग चुनावी मुद्दे के लिए करते आए हैं. ठाकरे ने कहा, ''हमें बताइए कि कांग्रेस किस प्रकार मंदिर निर्माण में बाधा डाल रही है. कांग्रेस को अपनी करनी का फल 2014 में मिल गया. पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी पद नहीं मिल सका.''

उन्होंने सवाल किया कि जब नीतीश कुमार की जदयू और रामविलास पासवान की लोजपा जैसी भाजपा की सहयोगी पार्टियां विरोध कर रही हैं तो वह मंदिर का निर्माण कैसे करेगी? भाजपा को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. ठाकरे ने स्पष्ट किया कि जब उनकी पार्टी खोखले वादों की बात करती है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

Web Title: Uddhav Thackeray says no one born yet who defeat Shiv Sena