उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के पास चाय वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 170 सुरक्षाकर्मियों को अन्य जगह किया शिफ्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: April 7, 2020 08:18 AM2020-04-07T08:18:50+5:302020-04-07T08:18:50+5:30

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को उक्त सूचना देने हुए कहा कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है। व्यक्ति वहां चाय की दुकान लगाता है।

Uddhav thackeray residence matoshree: 170 security personnel shifted after tea vendor tests positive | उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के पास चाय वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 170 सुरक्षाकर्मियों को अन्य जगह किया शिफ्ट

मातोश्री के पास चाय वाला निकला कोरोना पॉजिटिव। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास 'मातोश्री' के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।इसके बाद 170 से अधिक पुलिसकर्मियों व एसआरपीएफ के जवान, जिनमें से कुछ सीएम की सुरक्षा में थे को एहतियाती तौर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास 'मातोश्री' के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद 170 से अधिक पुलिसकर्मियों व एसआरपीएफ के जवान, जिनमें से कुछ सीएम की सुरक्षा में थे को एहतियाती तौर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है।

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को उक्त सूचना देने हुए कहा कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है। व्यक्ति वहां चाय की दुकान लगाता है। उसके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर, उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

चाय बेचने वाला केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के आवास के करीब अपनी दुकान लगाता है। वहीं, सीएम की सुरक्षा में लगए कई मुंबई पुलिस व एसआरपीएफ के जवान इस दुकान पर चाय पीने के लिए आते रहे हैं। मातोश्री पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के प्रशासनिक भवन के रूप में उभरी है क्योंकि सीएम ठाकरे अपने निवास से अधिकांश चीजें संचालित करना पसंद करते हैं।

एक अधिकारी का कहना है कि दो श्रमिकों को कोरोना की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा, पूरी लेन को सील कर दिया गया है। चूंकि आसपास के सभी पुलिसकर्मी चाय के लिए उनके स्टॉल पर आते थे, इसलिए स्थानीय लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

मिली जानकारी की अनुसार, चाय दुकानदार के कोरोना होने के लक्षण के बारे में उस समय पता चला जब उसे बुखार, खांसी और सांस फूलने लगी। इसके बाद उसे एचबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अ

Web Title: Uddhav thackeray residence matoshree: 170 security personnel shifted after tea vendor tests positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे