उद्धव ठाकरे ने 26/11 हमले के शहीदों, संविधान के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Published: November 26, 2021 02:33 PM2021-11-26T14:33:27+5:302021-11-26T14:33:27+5:30

Uddhav Thackeray pays tribute to 26/11 martyrs, founders of Constitution | उद्धव ठाकरे ने 26/11 हमले के शहीदों, संविधान के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी

उद्धव ठाकरे ने 26/11 हमले के शहीदों, संविधान के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी

मुंबई, 26 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 13 साल पहले 26/11 मुंबई हमलों में जान गंवाने वाले शहीदों और नागरिकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

ठाकरे ने ट्वीट किया कि आतंकवादी हमला आतंकवादियों की ‘‘कायरतापूर्ण मानसिकता’’ का स्पष्ट उदाहरण है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमले में शहादत देने वाले सुरक्षा कर्मियों और जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि देता हूं।’’

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्र मार्ग से मुंबई पहुंचे और उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर डॉ. बी आर अंबेडकर और संविधान के अन्य संस्थापक सदस्यों को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘‘देश जब आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है तो ऐसे में संविधान दिवस बहुत महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि संविधान नागरिकों, उनके हितों और अधिकारों को आगे रखता है।

संविधान सभा द्वारा 1949 में संविधान अपनाए जाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav Thackeray pays tribute to 26/11 martyrs, founders of Constitution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे