संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे ने की शिवसेना नेता की मां और पत्नी से मुलाकात

By मेघना सचदेवा | Published: August 1, 2022 03:55 PM2022-08-01T15:55:14+5:302022-08-01T15:55:14+5:30

पात्रा चॉल केस को लेकर रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी हुई है। वहीं सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की मां से मुलाकात की है। बता दें कि संजय राउत उद्धव ठाकरे के करीबी कहे जाते हैं।

Uddhav Thackeray meets Sanjay rauts mother, Raut arrested in an alleged land scam case | संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे ने की शिवसेना नेता की मां और पत्नी से मुलाकात

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उद्धव ठाकरे ने की शिवसेना नेता की मां और पत्नी से मुलाकात

Highlightsसंजय राउत को पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा गया लेकिन उन्होंने समन को नजरअंदाज किया।जानकारी के मुताबिक इडी ने कई घंटो संजय राउत से पूछताछ की और छापेमारी की।1034 करोड़ के घोटाले के आरोप होने के साथ ही इस पूरे मामले से संजय राउत का कनेक्शन बताया जा रहा है।

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पात्रा चॉल स्कैम को लेकर चली लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोमवार को मुंबई के भांडुप में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना सांसद के घर पंहुचे। उद्धव ठाकरे ने वहां पंहुच कर संजय राउत की मां, और पत्नी वर्षा राउत से मुलाकात की है। उद्धव ठाकरे ने राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार के तमाम लोगों से मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे के सबसे करीबी लोगों में संजय राउत का नाम शामिल है। 

गिरफ्तारी से पहले मां से मिले थे राउत

रविवार को जब राउत की गिरफ्तारी हुई थी उस वक्त वो अपनी मां से मिले थे। उन्होंने अपनी मां के पैर छुए और गले लगाया जिसके बाद उन्हे ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए। वहीं दर्जनों शिवसेना कार्यकर्ताओं ने संजय राउत के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इडी ने कई घंटो संजय राउत से पूछताछ की और छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान संजय राउत के घर से कैश भी बरामद हुआ है। जिसके बारे में राउत कुछ बता नहीं पाए। हालांकि संजय राउत ने एक बयान में कहा कि वो इस स्कैम का हिस्सा नहीं हैं और वो किसी के आगे नहीं झुकेंगे। 

15 साल पुराना पात्रा चॉल घोटाले का मामला

पात्रा चॉल घोटाले को लेकर संजय राउत पिछले काफी वक्त से ईडी की रडार पर थे। उन्हें पूछताछ के लिए कई बार समन भी भेजा गया लेकिन उन्होंने समन को नजरअंदाज किया और ईडी के सामने पेश नहीं हुए। रविवार को ईडी ने संजय राउत के घर छापा मारा है। पात्रा चॉल का मामला लगभग 15 साल पुराना 2007 का है। ये चॉल मुंबई के गोरेगांव में बनी है। यह महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी की जमीन है। 1034 करोड़ के घोटाले के आरोप होने के साथ ही इस पूरे मामले से संजय राउत का कनेक्शन बताया जा रहा है। इतना ही नहींं संजय राउत की पत्नी का नाम भी इस घोटाले के कनेक्शन में सामने आया है। 

Web Title: Uddhav Thackeray meets Sanjay rauts mother, Raut arrested in an alleged land scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे